पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर आज इतनी कामयाबी हासिल की है कि फेम और पैसे दोनों ही बादशाह के पीछे भागते हैं। ये बात और है कि बादशाह का नाम आए दिन कंट्रोवर्सी से जुड़ जाता है। वक़्त-वक़्त पर कुछ ऐसा होता है कि बादशाह सुर्खियों में छा जाते हैं। ऐसे में आपको याद दिला दें, 2020 में भी उनके साथ एक बड़ा विवाद हुआ था। तब ऐसा कहा गया था कि बादशाह ने ‘पागल’ गाने के व्यूज खरीदे हैं। इस आरोप के बाद उन्हें फैंस के बीच काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
वहीं, रैपर एक बार फिर 2020 में हुए अपनी उसी विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। आपको बता दें, खुद पर लगे व्यूज खरीदने के इलज़ाम पर अब सालो बाद सिंगर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और रिएक्शन देते हुए एक बड़ा दावा किया है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, बादशाह का 2020 में रिलीज हुआ म्यूजिक एल्बम ‘पागल’ सुपरहिट रहा था। इस गाने ने व्यूज के मामले में कई नए रिकॉर्ड बनाए तो कई पुराने रिकार्ड्स तोड़े भी थे।
हालांकि, बाद में बादशाह पर ये आरोप लग गया कि उन्होंने 72 लाख रुपये खर्चकर फेक व्यूज खरीदे थे। इतना ही नहीं इसके बाद उन्हें समन भी जारी किया गया था और उनसे पूछताछ भी हुई थी। अब बादशाह ने खुद पर लगे इन आरोपों पर अपनी सफाई दी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बादशाह ने इस कंट्रोवर्सी पर कहा, “आप कभी भी यूट्यूब व्यूज नहीं खरीद सकते। इसे वैध खरीद एजेंसियों से ऐड खरीदना कहा जाता है। इसका एजेंडा पागल को ज़्यादा दर्शकों तक पहुंचाना और एक निश्चित दर्शक संख्या हासिल करना था, ताकि हम फ्लेक्सिबल हो सकें।”
“हमने सोचा कि हमारे पास एक ग्लोबल सॉन्ग है, और हम इसे ग्लोबल ऑडियंस के सामने एडवर्टाइज करना चाहते थे। उस समय हमें लगा कि हिंदी भाषा के गाने में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए क्योंकि संगीत की कोई सीमा नहीं होती।” बादशाह ने आगे कहा, ‘पागल ब्राजील में बहुत हिट है और बहुत से लोग मुझे उस गाने के कारण जानते हैं। मेरा लक्ष्य दुनिया तक इस गाने को पहुंचाना था और उस क्रॉसओवर के लिए जो भी पैसा लगा, उसे वैध तरीके से निवेश करने में मुझे कोई आपत्ति नहीं थी।”
“हमने तीन एजेंसियों से ऐड खरीदे, जिन्हें प्रॉपर जीएसटी चालान के साथ यूट्यूब द्वारा सूचीबद्ध किया गया था। दुर्भाग्य से, हमारी कुछ ऑडियंस ने फेक व्यूज की कहानी फैलाना शुरू कर दिया। मैं अभी भी नहीं जानता कि फेक व्यूज क्या हैं।” आपको बता दें, बादशाह की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सिंगर ने ‘काला चश्मा’ से लेकर ‘तारीफां’ तक बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए हैं।