Ayushmann Khurrana की फिल्म 'बधाई हो' कर लेगी तीसरे हफ्ते 100 करोड़ क्लब में एंट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ayushmann Khurrana की फिल्म ‘बधाई हो’ कर लेगी तीसरे हफ्ते 100 करोड़ क्लब में एंट्री

बॉलीवुड के मशहूर सितारे Ayushmann Khurrana, नीना गुप्ता, सान्या मल्होत्रा और गजराज राव की फिल्म बधाई हो दूसरे

बॉलीवुड के मशहूर सितारे Ayushmann Khurrana, नीना गुप्ता, सान्या मल्होत्रा और गजराज राव की फिल्म बधाई हो दूसरे हफ्ते में भी शानदार कमाई कर रही है। बधाई हो फिल्म ने दूसरे हफ्ते 28 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

5crukhf8 badhaai ho official trailer

इस तरह से फिल्म ने अब तक 94 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म बधाई हो तीसरे हफ्ते 100 करोड़ की कमाई कर सकती है। यह तो तय है ही कि बधार्ई हो 100 करोड़ क्लब में शामिल होनी वाली आयुष्मान खुराना के कैरियर की पहली फिल्म बन जाएगी।

100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी बधाई हो

badhaai ho 1541061778 lb

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दूसरे हफ्ते में बधाई हो की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में गुरुवार तक कुल 28.15 करोड़ की कमाई की है। दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 3.40 करोड़, शनिवार को 6.60 करोड़, रविवार को 8.15 करोड़, सोमवार को 2.60 करोड़, मंगलवार को 2.50 करोड़, बुधावार को 2.35 करोड़ और गुरुवार को 2.55 करोड़ की कमाई दर्ज हुई। भारतीय बाजार में अब तक ये फिल्म कुल 94.25 करोड़ कमा चुकी है।

भारतीय बाजार में फिल्म ने पहले हफ्ते में 66.10 करोड़ की कमाई की थी। बधाई हो सुपर डुपर हिट है। फिल्म की मौजूदा कमाई को देखते हुए माना जा रहा है कि तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर इसकी तेज रफ्तार बनी रहेगी।

फिल्म हिचकी ने चीन में की अच्छी कमार्ई

Hichki in China

उधर, चीन में रानी मुखर्जी की हिचकी ने भी अब तक अच्छा कलेक्शन निकाला है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ फिल्म ने 1 नवंबर तक चीन के बॉक्स ऑफिस पर 18.66 मिलियन डॉलर यानी करीब 136.32 करोड़ की कमाई दर्ज की। ये उल्लेखनीय है। हिचकी चीन में 12 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।

बधाई हो फिल्म Ayushmann Khurrana के कैरियर की सबसे बड़ी फिल्म है

बताते चलें कि महज 20 करोड़ के बजट में बनी ”बधाई हो” फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज से Ayushmann Khurrana के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ”अंधाधुन” के नाम दर्ज था। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक भारत में अंधाधुन का लाइफ टाइम कलेक्शन 61.15 करोड़ रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।