Salman Khan से टकराएंगे Akshay Kumar और Tiger Shroff, 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज डेट से हटा पर्दा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan से टकराएंगे Akshay Kumar और Tiger Shroff, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज डेट से हटा पर्दा

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के लिए ईद 2024 की डेट बुक

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ पहली बार एक्टर टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं। टाइगर और अक्षय की इस फिल्म की शूटिंग इंडिया के साथ यूके में भी गई है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय और टाइगर का दमदार एक्शन अवतार फैंस को देखने को मिलने वाला है। वहीं, अब इस अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
1683369144 344780430 982113073138725 3008409009782729412 n
दरअसल, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ अगले साल 2024 की ईद पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। अक्षय कुमार ने खुद इस बात की ऑफिशियल जानकारी दी है। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म के लगातार तीन पोस्टर शेयर किए है जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ईद 2024 पर सिनेमाघरों में मिलते हैं।’

इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर अली अब्बास जाफर डायरेक्ट कर रहे हैं। ऐसे में ये फिल्म ‘सुल्तान’ और ‘भारत’ के बाद अली अब्बास जफर की तीसरी ईद रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर पहले ऐसा कहा जा रहा था कि ये साल 1998 में आई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का रीमेक है लेकिन बाद में मेकर्स ने इस बात से इंकार कर दिया था।   इस फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है।
1683369152 344864229 536744801759629 1828319954030591771 n
एक्शन और ड्रामा से भरपूर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा साउथ के मशहूर एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन अहम रोल दिखेंगे। पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में विलेन के रोल में दिखेंगे। वहीं, फीमेल लीड में सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। साल 2024 में ईद के मौके पर 11-12 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
1683369246 344872789 925423815331012 9159632256434073037 n
वैसे अभी तक ईद हमेशा बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के नाम रही है। हर साल ईद पर सलमान अपनी कोई ना कोई फिल्म रिलीज करते ही हैं। इस साल भी ईद पर सलमान स्टारर किसी का भाई किसी जान रिलीज हुई थी। हालांकि ये फिल्म भाईजान की बाकि फिल्मों की तरफ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। ये मल्टी स्टारर फिल्म थी जिसमें शहनाज गिल, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी जैसी हसीनाएं नजर आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।