बच्चन परिवार की ‘बॉस लेडी’ जया हैं डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार, शुरू की वेब सीरीज 'सदाबहार' की शूटिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बच्चन परिवार की ‘बॉस लेडी’ जया हैं डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार, शुरू की वेब सीरीज ‘सदाबहार’ की शूटिंग

अभिषेक बच्चन की फिल्म और बेव सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं। वहीं अमिताभ बच्चन की

बॉलीवुड की बच्चन फैमिली अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती है। चाहे वजह फिर पर्सनल हो या प्रोफेशनल। बच्चन परिवार के चाहने वालों की कमी नहीं है, जो उनके बारे में हर कुछ जानने को बेताब रहते हैं। अब ताजा खबर जया बच्चन को लेकर सामने आई है। अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन बाद अब जया बच्चन भी डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं। अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो-सिताबो ओटीटी पर रिलीज हुई थी और अब खबरों की मानें तो जया बच्चन भी एक सीरीज के जरिए डिजिटल डेब्यू करेंगी जिसका नाम है सदाबहार। 
1624687275 freepressjournal 2021 04 5e754149 d829 430c 8d59 bae7015020df 0504 20210405144l
 रिपोर्ट के मुताबिक, जया बच्चन इस सीरीज की शूटिंग फरवरी से कर रही थीं, लेकिन फिर कोविड की दूसरी वेव के बाद शूटिंग रोक दी गई। अब जब सिचुएशन थोड़ी ठीक हो रही है तो शूटिंग का काम भी शुरू हो गया है।   शूट के दौरान मेकर्स ने सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा। 
1624687380 7 unknown facts about jaya bachchan
हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये सीरीज किस सब्जेट पर बेस्ड है और इसमें जया बच्चन के अलावा और कौनसे एक्टर्स हैं। हां, ये जरूर पता चल पाया है कि सीरीज में जया बच्चन का किरदार काफी अहम है। 
बता दें कि जया बच्चन 5 साल बाद वापस स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। वह लास्ट अर्जुन कपूर और करीना कपूर की फिल्म कि और का में नजर आई थीं जो साल 2016 में रिलीज हुई थी। हालांकि इसमें भी उनका गेस्ट अपीयरेंस था। साल 2016 के बाद से जया फिर किसी फिल्म या टीवी शो में नहीं नजर आईं। हालांकि वह विज्ञापनों में नजर आती रहती हैं। इसके अलावा वह राजनीति में बिजी रहती हैं।  कई बार वह संसद में दिए अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।