इन दिनों बाबिल खान अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में है। बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता इरफ़ान खान के बेटे है बाबिल। इरफ़ान खान साल 2020 में कैंसर के चलते हम सबको अलविदा कह चुके है। इरफ़ान एक कमाल के एक्टर थे और अच्छे इंसान भी। उनके जाने बाद भी लोग उन्हें और उनकी उम्दा शख्सियत को नहीं भूले। पिता के जाने के बाद उनके बेटे बाबिल से उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की उम्मीदें काफी टाइम से की जा रही है।
बाबिल अपनी आने वाली की तैयारियों में लगे हुए है। ये बाबिल की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। यूँ तो किसी भी स्टारकिड्स की एंट्री दर्शको को कुछ खास पसंद नहीं आती लेकिन बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान की लिगेसी ही अलग थी। उन्हें आज भी उनकी उम्दा कलाकारी के लिए जाना जाता है। अब बाबिल पर भी ये प्रेशर है की वह अपने पिता की लिगेसी को आगे बढ़ाये और उनका नाम रोशन करे।
फिल्म को लेकर बाबिल की तैयारी पूरी है। इस फिल्म में बाबिल के साथ तृप्ति डिमरी भी नज़र आने वाली है। फिल्म को कर्नेश शर्मा प्रोडूस कर रहे है। कर्नेश शर्मा एक फिल्म प्रोडूसर और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के भाई। एक इंटरव्यू के दौरान कर्नेश ने बाबिल की तारीफ करते हुए कहा की “बाबिल की एक्टिंग और उनकी कला बिलकुल उनके पिता की तरह ही है। उनके पिता एक उम्दा कलाकार थे लेकिन मेरी सभी लोगो से ये गुज़ारिश है की बाबिल को खुद को साबित करने का मौका दे। “
कर्नेश ने आगे कहा “उनकी उनके पिता के साथ में तुलना न करे। वो बहुत प्रतिभाशाली है और अच्छे एक्टर है। वो अभी सिख रहे है और फ्यूचर में काफी अच्छा करेंगे। आप उन्हें देखे उनके काम का मज़ा ले और उन्हें सराहे। उनके ऊपर कोई प्रेशर न डाले। जिस उम्दा कलाकारी के लिए इरफ़ान जाने जाते थे मुझे उम्मीद है बाबिल उनकी इस विरासत को आगे लेकर जायेंगे। “
कर्नेश ने बाबिल के बारे में आगे बताया ” बाबिल ने इस फिल्म के ऑडिशन दिया था। मुझे या अन्विता किसी को भी तब तक ये नहीं पता था की बाबिल एक्टर इर्र्फान के बेटे है। वो यहाँ पूरी तरह अपनी मेहनत और काबिलियत के बलबूते पर पहुंचे। ” आपको बता दे बाबिल की ये फिल्म जिसका नाम ‘कला’ है की अभी कोई रिलीज़ डेट सामने नहीं आई है।