बाबा रामदेव ने सोनाक्षी के साथ कर दिया कुछ ऐसा जिसके बाद मांगनी पड़ी माफी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाबा रामदेव ने सोनाक्षी के साथ कर दिया कुछ ऐसा जिसके बाद मांगनी पड़ी माफी

NULL

नच बलिए के सेट पर नजर आए बाबा राम देव। बाबा राम देव नच बलिए के सेट पर सेलेब्रिटी गेस्ट बन का पहुंचे थे।

1 340

source

शो के जज एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा,मोहित सूरी और टेरेंस लुंईस रामदेव बाबा के साथ योग करते हुए नजर आए। लेकिन योग करते-करते कुछ हो गया ऐसा की सब हसते-हसते लौट पौट हो गए।

2 152

दरअसल हुआ कुछ यूं की बाबा राम देव ने सोनक्षी को नच के मंच पर गलती से मीनाक्षी कह दिया। फिर क्या था। जिसके बाद तो क्या ही होना था और उन्होंने बोला गलती से पर सब उनकी बात पर जोर-जोर से हसने लगे । बाबा रामदेव ने उसी समय सोनक्षी सिन्हा से माफी मांगी ।

3 72

नच के मंच पर लोगो के लिए यह एपिसोड काफी बेहद मनोरंजन से भरपूर रहा । नच के मंच पर हर कोर्ई बाबा राम देव के रंग में रंग गया । यह पहली बार नहीं जब बाबा रामदेव टीवी शो में नजर आ रहें है। पिछली बार रामदेव कपिल शर्मा के शो में नजर आए थे।

2 153

source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।