बाहुबली फेम प्रभास ने स्‍पेन में करवाई सर्जरी, सालार की शूटिंग के दौरान लगी थी एक्टर को चोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाहुबली फेम प्रभास ने स्‍पेन में करवाई सर्जरी, सालार की शूटिंग के दौरान लगी थी एक्टर को चोट

राधे श्याम की रिलीज के बाद प्रभास स्पेन के लिए रवाना हो गए हैं। लेकिन वो वहां किसी

बाहुबली फेम साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी हालिया रिलीज ‘राधे श्याम’ को मिल रही मिली-जुली प्रतिक्रिया को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच प्रभास के फैंस को मायूस कर देने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राधे श्याम की रिलीज के बाद प्रभास स्पेन के लिए रवाना हो गए हैं। लेकिन वो वहां किसी शूटिंग के लिए या घूमने- फिरने नहीं बल्कि अपना ट्रीटमेंट करवाने गए है। 

1647680405 free prabhas images
खबर है कि एक्टर की चोट लगने की वजह से तबीयत ठीक नहीं है, इसका इलाज करवाने वह स्पेन गए हैं। फैंस प्रभास की तबीयत नासाज होने के बारे में जानकर मायूस हैं। वह उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए ट्विटर पर पोस्ट कर रहे हैं।
1647680436 crop

कहा जा रहा है कि कुछ महीने पहले प्रभास अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे। चोट के इलाज के सिलसिले में वह बार्सिलोना गए हैं, माना जा रहा है कि यहां प्रभास की मामूली सर्जरी हुई है। इस छोटे ऑपरेशन के चलते प्रभास को डॉक्टरों ने आराम के लिए कहा है। फिलहाल डॉक्टर्स ने उन्हें अगले अपॉइंटमेंट तक कंप्लीट रेस्ट की सलाह दी है। कंप्लीट रेस्ट मतलब, शूट‍िंग भी बंद। 
1647680455 hd wallpaper prabhas actor adipurush darling deepika hindi poojahegde radheshyam saaho shraddha telugu
वही, प्रभास की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह सालार के अलावा प्रोजेक्ट के में भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट के में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स भी दिखेंगे। फिलहाल इस प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू नहीं हुआ है। इसके अलावा उनके पास इस वक्त स्प‍िर‍िट, आद‍िपुरुष जैसी फ‍िल्में हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।