बाहुबली के डायरेक्टर SS Rajamouli ने 'ब्रह्मास्त्र' की तारीफों में पढ़े कसीदे, Ayan Mukerji के विजन को किया सपोर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाहुबली के डायरेक्टर SS Rajamouli ने ‘ब्रह्मास्त्र’ की तारीफों में पढ़े कसीदे, Ayan Mukerji के विजन को किया सपोर्ट

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज

रणबीर कपूर और
आलिया भट्ट की फिल्म ‘
ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज डेट नजदीक है, इसलिए इस
फिल्म का प्रमोशन जोरों शोरों से किया जा रहा है। यह फिल्म
 9 सितंबर को
सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज के पहले ही फिल्म ‘
बाहुबली’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने फिल्म ब्रह्मास्त्रकी तारीफों के पुल बांध दिए है। फिल्म के साथ साथ डायरेक्टर
अयान मुखर्जी की तारीफ करते हुए 
एसएस राजामौली ने कहा कि इस फिल्म के जरिए जो दुनिया बनाई है उसे
बनाना बिलकुल भी आसान नहीं था।

The world of 'Brahmastra': Why Ranbir Kapoor, SS Rajamouli and Nagarjuna  are kicked about 'The Astraverse' - The Hindu

एसएस राजामौली ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्री-रिलीज प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने कहा, ‘अयान ने ऐसी शक्ति को क्रिएट किया है, जिसके कुछ दायरे भी हैं। उन्होंने एक बड़ा विलेन
बनाने और बुराई पर जीत के लिए अच्छाई के स्ट्रगल के लिए भी स्कोप दिया है। यह कोई
आसान काम नहीं है। यह कोई परियों की कहानी नहीं है
, बल्कि कहानी
बताने का एक कॉमर्शियल तरीका है

1661488540 262202075 632194608220664 5398525876858062249 n

एसएस राजामौली ने
फिल्म में अयान के काम की भी जमकर तारीफ की। वो कहते है कि अयान ने एक ऐसी दुनिया
बनाने का सपना देखा
, जो हमने पहले कभी
देखी होगी। बचपन में हमने इन अस्त्रों के बारे में सुना जरूर था, लेकिन ऐसा पहले कभी
शायद ही देखा होगा। एसएस राजामौली ने यह भी कहा कि उन्होंने अपना लाइफ के पांच साल फिल्म ‘बाहुबली
2′ को दिए थे और यहां अयान
एक ऐसे शक्स है जिसने अपनी लाइफ के
10 साल अपने विजन को दिए। राजामौली ने अयान के इस विजन को सपोर्ट करने की बात
कहीं।

1661488559 278114192 402658004580582 593247055260354234 n

एसएस राजामौली यहीं
नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि वानर अस्त्र
,
जल अस्त्र, अग्नि अस्त्र और ब्रह्मास्त्र, इन सब चीजों में सबसे ऊपर और ताकतवर प्यार होता है। इस चीज
को जिस तरह से फिल्म में दिखाया गया है वो एसएस राजामौली को बेहद पसंद आया। अयान
मुखर्जी की फिल्म
ब्रह्मास्त्र
का रिव्यू देते हुए एसएस राजामौली ने इस फिल्म
की जमकर तारीफ की है। एसएस राजामौली की बातों से तो साफ है कि उन्हें यह फिल्म
बेहद पसंद आई है।

1661488576 287737096 1047174719567074 647069771282636842 n

अयान की अपकमिंग
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट लीड रोल में नजर आने वाले है।
इनके अलावा अमिताभ बच्चन
, मौनी रॉय और
नागार्जुन भी अहम किरदार में दिखेंगे। करीब
300 करोड़ के बिग बजट में बनी फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब एसएस राजामौली के
फिल्म की इतनी तारीफें सुनकर फैंस की एक्साइटमेंट इस फिल्म को लेकर बेशक और भी
ज्यादा बढ़ने वाली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।