Baaghi 2 ट्रेलर हुआ आउट जबरदस्त ऐक्शन में दिख रहे हैं एक्टर टाइगर श्रॉफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Baaghi 2 ट्रेलर हुआ आउट जबरदस्त ऐक्शन में दिख रहे हैं एक्टर टाइगर श्रॉफ

NULL

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता टाइगर श्रॉफ बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे हैं टाइगर श्रॉफ। यह तो आप सब जानते ही हैं कि टाइगर श्रॉफ एक जबरदस्त एक्टर हैं और साथ ही वह एक बेहतरीन डांसर भी हैं।

2 302

बॉलीवुड में एक अच्छे डांसर के तौर पर जब ऋितिक रोशन का नाम आता है तो उसके बाद बॉलीवुड का दूसरा बेहतरीन डांसर के नाम में टाइगर श्रॉफ का नाम आता है। टाइगर श्रॉफ ने एक बार यह कहा था कि वह अपना डांसिंग गुरु ऋितिक रोशन को ही मानते हैं। इसके साथ ही टाइगर को हॉलीवुड के मशहूर सिंगर माइकल जैक्सन का डांस स्टाइल भी काफी पसंद है।

3 257

टाइगर ने इस नाम से बॉलीवुड में एक फिल्म की थी जिसका नाम मुन्ना माइकल है। बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद टाइगर श्रॉफ को चॉकलेटी बॉय का टैग मिल गया था लेकिन उन्होंने अपनी फिल्म बागी से बॉलीवुड में अपनी एक एंग्री बॉय की पहचान बना ली है।

4 217

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। टाइगर श्रॉफ की पिछली कई फिल्में दर्शकों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाई हैं। टाइगर श्रॉफ ने अपनी फिल्म बागी में काफी अच्छे एक्शन सीन से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था।

5 217

इस फिल्म में टाइगर ने जो एक्शन सीन करे थे वह काफी रोमांचक थे। यह सारे एक्शन सीन दर्शकों को काफी पसंद भी आए थे। इस फिल्म में टाइगर के साथ मुख्य किरदार में श्रद्धा कपूर थीं जिन्होंने काफी अच्छी एक्टिंग की थी। फिल्म बागी की सफलता के बाद निदेशक ने बागी के सीक्वल बनाने की बात कर दी थी।

6 187

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म बागी 2 का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 45 सेकंड का है और बता दें कि टाइगर का लुक इस फिल्म में बिल्कुल ही बदला हुआ दिखाई दे रहा है।

बागी 2 के लिए टाइगर ने काफी मेहनत की है। बागी 2 फिल्म के मुकाबले फिल्म का ट्रेलर ज्यादा दमदार दिखाई दे रहा है। बागी की ही तरह इस फिल्म में भी काफी दमदार एक्शन सीन हैं। टाइगर श्रॉफ के लिए बागी 2 काफी मायने रखती है।

7 161

अगर हम फिल्म बागी की तुलना बागी 2 से करें तो हम पाएंगे कि बागी 2 के ट्रेलर में बड़े कलाकारों का भरमार देखने को मिला है। फिल्म में मनोज बाजपेई एक पुलिस अफसर के किरदार में दिख रहे हैं और उनके डायलॉग्स काफी बेहतरीन रखे गए हैं।

8 127

फिल्म में रणदीप हुड्डा को भी मुख्य नेगेटिव किरदार में रखा गया है इनके साथ अभिनेता प्रतीक बब्बर भी नेगेटिव अवतार में नजर आ रहे हैं।  फिल्म में पहली बार मनोज वाजपेई और टाइगर श्रॉफ एक साथ काम करते नजर आ रहे हैं।

9 77

अभिनेत्री के तौर पर फिल्म में दिशा पाटनी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं और फिल्म के  ट्रेलर में उन्हें काफी महत्व दिया गया है। फिल्म में एक और कलाकार नजर आ रहे हैं जिन्होंने फिल्म तनु वेड्स मनु में पप्पी का किरदार निभाया था और जिनका नाम है दीपक डोबरियाल।

9 78

 फिल्म के ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ एक बच्ची की तस्वीर लेकर सभी लोगों से उसका पता पूछ रहे हैं और साथ ही साथ दमदार एक्शन करते भी नजर आ रहे हैं।

10 34

फिल्म का ट्रेलर देखने से यह उम्मीद की जा  रही है कि फिल्म में दर्शकों को एक्शन और रोमांच का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा। टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।