टाइगर श्रॉफ के जबरदस्त एक्शन से सजी बाघी - 3 को मिली बंपर ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टाइगर श्रॉफ के जबरदस्त एक्शन से सजी बाघी – 3 को मिली बंपर ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ – श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बाघी – 3 रिलीज़ हुई। फिल्म

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ – श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बाघी – 3 रिलीज़ हुई। फिल्म को शुरूआती रिव्यु में कमजोर कहा जा रहा था पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में फिल्म ने बम्पर ओपनिंग मिली है। कहना गलत नहीं होगा कि एक्शन से भरपूर बाघी सीरीज की तीसरी कड़ी दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही। 
1583568774 ezgif.com webp to jpg (45)
फिल्म ने पहले दिन शानदार कलेक्शन बटोरते हुए करीब 20 से 22 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि फिल्म  ‘बागी 2’ के मुकाबले थोड़ा पीछे रह गयी , जिसने पहले दिन 25 करोड़ का कलेक्शन किया था। 
1583568780 ezgif.com webp to jpg (46)
वीकेंड के दौरान फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को  मिल सकता है। इस वीकेंड होली के त्यौहारी सीजन के चलते छुट्टियों का फायदा भी फिल्म को मिलने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म शनिवार और रविवार को बम्पर कलेक्शन खींच सकती है। 
1583568787 ezgif.com webp to jpg (47)
फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे है।  फिल्म में टाइगर के अलावा श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख भी मुख्य भूमिकाओं में है। फिल्म को देशभर में करीब 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। फिल्म को ओवरसीज में भी 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया।
1583568798 ezgif.com webp to jpg (48)
अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म के सामने अभी कोई बड़ी फिल्म नहीं है जिस वजह से दर्शकों के लिए इससे बेहतर विकल्प नहीं है। 70 करोड़ के कुल बजट में बनी इस फिल्म को शुरूआती कलेक्शन के आधार पर हिट माना जा रहा है। 
1583568807 ezgif.com webp to jpg (49)
इससे पहले बीते साल टाइगर श्रॉफ , ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर में नजर आये थे।  फिल्म वॉर साल 2019 की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई थी।  अब देखना होगा टाइगर के एक्शन का दम फिल्म बाघी – 3 के कलेक्शन को कहां तक ले जा पाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।