रूमर्ड गर्लफ्रेंड कियारा का हाथ थामे सिद्धार्थ ने मारी दोस्त की पार्टी में एंट्री, यूजर्स बोले- 'मतलब जल्द ही शादी...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रूमर्ड गर्लफ्रेंड कियारा का हाथ थामे सिद्धार्थ ने मारी दोस्त की पार्टी में एंट्री, यूजर्स बोले- ‘मतलब जल्द ही शादी…’

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के रुमर्ड कपल में से एक है। दोनों की जोड़ी फैंस को

बी टाउन के
रूमर्ड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अफेयर के चर्चे काफी वक्त से
बॉलीवुड गलियारों में छाए हुए हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे से चोरी छुपके मिलते और
एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किए जाते हैं। कियारा और सिद्धार्थ ने पहली बार फिल्म
शेरशाह में साथ काम किया था। इस फिल्म दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई
थी। तभी से इनकी डेटिंग की अफवाह उड़ रही है।

Kiara Advani stuns in black saree and bralette blouse during JugJugg Jeeyo  promotion

हालांकि दोनों ने
अभी तक खुलकर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है। मगर इन दोनों को साथ देखकर
ही फैंस को सुकून मिल जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
जिसमें कियारा और सिद्धार्थ हाथों में हाथ डाले एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में
एंट्री लेते दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दोनों की बॉन्डिग साफ नजर आ रही है जिसे
लेकर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

Sidharth Malhotra: The Accidental Celebrity - Forbes India

दरअसल, बॉलीवुड प्रोड्यूसर अश्विनी यार्डी के बर्थडे
बैश में सिद्धार्थ और कियारा एक साथ पहुंचे थे। जहां से उनका एक वीडियो एक पैपराजी
अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस क्लिप में सिद्धार्थ और कियारा एक
साथ एक कार से उतरते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पार्टी में शामिल होने से पहले ये
कपल एक साथ पैपराजी को पोज देकर सभी का दिल जीत लिया है।

In Pics: Salman Khan, Sidharth, Kiara, others attend Ashvini Yardi's  birthday bash

लुक की बात करें
तो बर्थडे बैश में सिद्धार्थ ने डेनिम जैकेट के साथ ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट कलर
के शो पहन रखे थे। अपने इस लुक में अभिनेता हमेशा की तरह काफी हैंडसम लग रहे
थे।  जबकि कियारा ने गोल्डन स्कर्ट के साथ
व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप पहन रखा था। वैसे तो एक्ट्रेस अपने फैशन स्टेटमेंट से
सबका दिल जीत लेती हैं लेकिन इस बार लोगों को उनकी ड्रेस काफी मिसमैच लगी।

इन लव बर्ड्स की
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां एक तरफ लोग
कियारा को उनकी आउटफिट को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ फैंस दोनों को
साथ देखकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा
, ”इन दोनों को एक साथ देखना बस सुकून है। दूसरे यूजर ने लिखा, ”इनको साथ देख अलग ही खुशी होती हो…परफेक्ट कपल। एक अन्य यूजर ने लिखा, वाह, ”क्या आप दोनों ने
अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है…मतलब जल्द ही शादी..वाह बहुत खुश हुं आपके
लिए।

1665469577 whatsapp image 2022 10 11 at 11.55.32

1665469607 whatsapp image 2022 10 11 at 11.55.38

1665469616 whatsapp image 2022 10 11 at 11.55.21

फिल्म निर्माता
अश्विनी यार्डी के बर्थडे बैश में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की। पार्टी में
शरद केलकर
,कार्तिक आर्यन, अक्षय कुमार,
सलमान खान, मसाबा गुप्ता, अर्पिता खान, आयुष शर्मा और
रितेश देशमुख अपनी वाइफ एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा के साथ पार्टी में शामिल हुए थे।
पार्टी की कई वीडियोज और फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।