बी टाउन के
रूमर्ड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अफेयर के चर्चे काफी वक्त से
बॉलीवुड गलियारों में छाए हुए हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे से चोरी छुपके मिलते और
एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किए जाते हैं। कियारा और सिद्धार्थ ने पहली बार फिल्म
शेरशाह में साथ काम किया था। इस फिल्म दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई
थी। तभी से इनकी डेटिंग की अफवाह उड़ रही है।
हालांकि दोनों ने
अभी तक खुलकर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है। मगर इन दोनों को साथ देखकर
ही फैंस को सुकून मिल जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
जिसमें कियारा और सिद्धार्थ हाथों में हाथ डाले एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में
एंट्री लेते दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दोनों की बॉन्डिग साफ नजर आ रही है जिसे
लेकर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
दरअसल, बॉलीवुड प्रोड्यूसर अश्विनी यार्डी के बर्थडे
बैश में सिद्धार्थ और कियारा एक साथ पहुंचे थे। जहां से उनका एक वीडियो एक पैपराजी
अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस क्लिप में सिद्धार्थ और कियारा एक
साथ एक कार से उतरते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पार्टी में शामिल होने से पहले ये
कपल एक साथ पैपराजी को पोज देकर सभी का दिल जीत लिया है।
लुक की बात करें
तो बर्थडे बैश में सिद्धार्थ ने डेनिम जैकेट के साथ ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट कलर
के शो पहन रखे थे। अपने इस लुक में अभिनेता हमेशा की तरह काफी हैंडसम लग रहे
थे। जबकि कियारा ने गोल्डन स्कर्ट के साथ
व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप पहन रखा था। वैसे तो एक्ट्रेस अपने फैशन स्टेटमेंट से
सबका दिल जीत लेती हैं लेकिन इस बार लोगों को उनकी ड्रेस काफी मिसमैच लगी।
इन लव बर्ड्स की
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां एक तरफ लोग
कियारा को उनकी आउटफिट को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ फैंस दोनों को
साथ देखकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ”इन दोनों को एक साथ देखना बस सुकून है”। दूसरे यूजर ने लिखा, ”इनको साथ देख अलग ही खुशी होती हो…परफेक्ट कपल”। एक अन्य यूजर ने लिखा, वाह, ”क्या आप दोनों ने
अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है…मतलब जल्द ही शादी..वाह बहुत खुश हुं आपके
लिए।”
फिल्म निर्माता
अश्विनी यार्डी के बर्थडे बैश में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की। पार्टी में
शरद केलकर,कार्तिक आर्यन, अक्षय कुमार,
सलमान खान, मसाबा गुप्ता, अर्पिता खान, आयुष शर्मा और
रितेश देशमुख अपनी वाइफ एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा के साथ पार्टी में शामिल हुए थे।
पार्टी की कई वीडियोज और फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।