नहीं रहा बी प्राक और मीरा बच्चन का न्यू बॉर्न बेबी, जन्म के कुछ देर बाद तोडा दम, सदमे मे परिवार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नहीं रहा बी प्राक और मीरा बच्चन का न्यू बॉर्न बेबी, जन्म के कुछ देर बाद तोडा दम, सदमे मे परिवार

सिंगर बी प्राक के घर खुशियों का इंतज़ार था। बी प्राक की बीवी मीरा बच्चन उनके दूसरे बच्चे

सिंगर बी प्राक के घर खुशियों का इंतज़ार था। बी प्राक की बीवी मीरा बच्चन उनके दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली थी। महीने से दोनों को इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार रहा। आपको बता दे वो दिन आ ही गया लेकिन इनकी खुशियों कुछ ही देर में मातम में बदल गयी। अब खुद बी प्राक ने सोशल मीडिया पर एक दुखद खबर की जानकारी दी है। 
1655355840 277870076 661289811611073 8547375512157390347 n
उनके दूसरे बच्चे की जन्म के तुरंत बाद मौत हो गई। बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा के लिए यह किसी सदमे से कम नहीं है। सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने फैन्स से उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखने के लिए कहा है। बी प्राक ने कहा कि किसी भी माता-पिता के लिए इससे ज्यादा दर्दभरा कुछ नहीं हो सकता। उनके इस पोस्ट पर कई हस्तियों ने दुख व्यक्त किया।
1655355854 234136921 727038668065118 4136151326358495150 n
बी प्राक ने जो नोट शेयर किया है उसमें लिखा है, ‘बोहोत गहरे दर्द के साथ हमें यह बताना पड़ रहा है कि जन्म के समय हमारे न्यू बॉर्न बेबी का निधन हो गया है। माता-पिता के रूप में हम जिस वक्त से गुजर रहे हैं वह सबसे दर्दनाक है।’

सिंगर ने लिखा, ‘हम सभी डॉक्टर्स और स्टाफ के प्रयासों के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। हम इस दुख से टूट गए हैं। हम आप सभी से गुज़ारिश करते हैं कि कृपया इस वक्त हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें। आपके मीरा और बी प्राक।’

1655355869 277316078 715454002789877 904164195179855154 n
बता दें कि बी प्राक और मीरा ने इसी साल अप्रैल में बताया था कि वो दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं। वही, अब सिंगर ने 15 जून 2022 को अपने इंस्टाग्राम पर नोट लिख कर अपने नवजात बच्चे को खोने का दर्द बयां किया। उनकी शादी 4 अप्रैल 2019 को हुई है। बी प्राक के पहले बच्चे का जन्म 2020 में हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।