पहली बार एक्शन सीन करते नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, अनुभव सिन्हा की अनेक में दिखेगा धांसू अवतार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहली बार एक्शन सीन करते नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, अनुभव सिन्हा की अनेक में दिखेगा धांसू अवतार

आयुष्मान अपने करियर की सबसे अलग फिल्म अनेक में एक नये किरदार में नजर आने वाले हैं। अनुभव

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का नाम सितारों की लिस्ट में शुमार है जो सोशल
टैबू को तोड़ने वाले किरदाक निभाने के लिए जाने जाते है। अपनी पहली ही फिल्म विक्की
डोनर से लेकर चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी अपनी फिल्मों में ऐसे ही रोल प्ले किए हैं
,
जिन्होंने किसी ना किसी अहम मुद्दे पर चोट की
है। 

1650534717 269809584 105648838596278 1114350612061581756 nआयुष्‍मान की छवि एक ऐसे एक्टर की हैजो असल जिंदगी वाले सामान्‍य किरदारों से सजी फिल्‍में ही करते हैं। उनकी हर फिल्‍म में एक मेसेज छुपा होता हैजिस पर कोई बात नहीं करना चाहता। बहराल, एक्टर ने अब अपनी इस इमेज को तोड़ने का फैसला कर लिया है और आयुष्मान अपने करियर की सबसे अलग फिल्म अनेक में एक नये किरदार में नजर आने वाले हैं।

1650534937 954601 ayushmannkhurrana anubhavsinha anek

अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म में आयुष्मान पहली बार एक अंडर कवर पुलिस अफसर के रोल में दिखेंगे। इस फिल्म में आयुष्मान को पुलिस बने देखने के लिए फैंस काफी बेकरार हैं। इससे पहले फिल्म आर्टिकल 15 में भी एक्टर को पुलिस की वर्दी में काफी पसंद किया गया था।

1650534947 847186 839413 ayushmann khurrana article 15 062219

अपनी आने वाली फिल्म अनेक में अपने रोल के बारे में बात करते हुए एक्टर ने
कहा, ऐसा पहली बार है जब दर्शक मुझे इस तरह के अवतार में देखेंगे। मैंने पहले भी
एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है
,
लेकिन वह लार्जर दैन लाइफ
जैसा किरदार नहीं था। हालांकि यह पहली बार होगा जब लोग मुझे किसी अंडरकवर अफसर के
रूप में आप ऐक्‍शन करते हुए देखेंगे।

1650534644 278241621 411311257391276 8391021725339152321 n

मूवी में मैं जोशुआ का कैरेक्टर प्ले करने वाला हूं। जोशुआ का रोल एक स्ट्रीट
स्मार्ट और इंटेलि‍जेंट इंसान का है। वह लोगों के आसपास से अपना रास्ता निकालना
जानता है और न केवल फिजिकली
, बल्कि दिमाग से भी बेहद तेज है। इस किरदार की
कहानी और इसका तरीका हर किसी को भी उलझाए रखता है।

1650534696 248091844 321191403144704 7846754484864283211 n

एक्टर आगे अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि जोशुआ का किरदार बुरे
लोगों से लड़ता है।
जोशुआ का कैरेक्‍टर पहले अपने दुश्‍मन को ऑब्‍जर्व करता है
और फिर उनसे लड़ता है। इस रोल को निभाने के लिए और खुद को एक अलग जोनर में देखने
के लिए वह खुद भी काफी एक्‍साइटेड हैं। आयुष्मान कहते हैं
, ‘इस फिल्‍म ने मुझे कुछ ऐसा करने का मौका दिया है, जो मैंने पहले कभी नहीं किया था। मैं अपने फैंस और ऑडियंस को हर फिल्म के साथ
नया एक्‍सपीरियंस देना चाहता हूं।

1650535038 ayushmann khurrana

बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग नॉर्थ ईस्ट की लोकेशन्स पर की गई है। भूषण
कुमार की टी-सीरीज और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स निर्मित यह फिल्म 27 मई
2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। जिसे लेकर एक्टर के फैंस काफी ज्यादा
एक्साइटेड है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।