अपनी गर्लफ्रेंड से भी लड़की की आवाज में बात किया करते थे Ayushmann Khurrana?एक्टर ने किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी गर्लफ्रेंड से भी लड़की की आवाज में बात किया करते थे Ayushmann Khurrana?एक्टर ने किया खुलासा

अब आयुष्मान खुराना इस फिल्म के सेकंड पार्ट के प्रमोशन में बिजी है तो उन्होंने इस रोल के

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में वह पहली बार एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं और यह फिल्म 2019 में आई एक्टर की सुपरहिट फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है आयुष्मान ने ओरिजिनल फिल्म में एक कॉल सेंटर एजेंट का रोल प्ले किया था जो कस्टमर को अट्रैक्ट करने के लिए एक महिला की आवाज में बात किया करता था पूजा का पॉपुलर किरदार बनने के लिए उन्होंने अपनी आवाज को मॉडरेटर करने की एबिलिटी से सभी को हैरान कर दिया।
1691751764 320377866 823896722049846 5807870940454566456 n
अब आयुष्मान खुराना इस फिल्म के सेकंड पार्ट के प्रमोशन में बिजी है तो उन्होंने इस रोल के लिए की अपनी तैयारी का भी खुलासा कर दिया है उन्होंने उस दौरान यह भी बताया कि वह अपनी पहली गर्लफ्रेंड को फोन करते थे तो उसे समय वह उनसे एक लड़की की आवाज में खुद बात किया करते थे जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें आयुष्मान ने अपनी गर्लफ्रेंड से भी लड़की की आवाज में बात की है।
1691751650 315969939 205508061924088 1574320293727127404 n
आयुष्मान ने बताया कि उन्होंने पूजा के किरदार में खुद को ढालने के लिए कैसे तैयारी की थी?उन्होंने एक मजेदार घटना का भी खुलासा किया जब वह अपनी पहली गर्लफ्रेंड को कॉल करते समय एक महिला की आवाज की नकल किया करते थे उन्होंने कहा- मैं अपनी गर्लफ्रेंड से रेडियो जॉकी बन कर बात किया करता था मैंने थिएटर में काम किया है और जल्द ही इसको सीख लिया।
1691751665 321817706 162775396467222 8780399025224234272 n
जब मैं रेडियो स्टेशन पर काम कर रहा था तो मैं एक महिला बनकर फेक कॉल किया करता था इसके अलावा मैं अपनी पहली गर्लफ्रेंड को फोन करता था और अगर उसके पिता ने लैंडलाइन फोन उठाया तो मैं उसकी फीमेल फ्रेंड बनकर उसके दोस्त बनने का नाटक करता था बता दे, फिल्म पहले से कैसे अलग होगी इस बारे में आयुष्मान ने बात करते हुए कहा एकता कपूर और मैं चाहते थे कि वह पिछले पार्ट के मुताबिक और अधिक मजेदार हो और मुझे वास्तव में लगता है कि ऐसा करने में हम कामयाब हुए हैं।
1691751677 327685103 493610052955169 3419909976565671976 n
 यह वास्तव में ड्रीम गर्ल टू का 2.0 वर्जन है जो धमाल मचाने आ रहा है वही हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ और इसमें जबरदस्त डायलॉग थे जो लोगों को काफी पसंद है इसका डायरेक्शन शांडिल्य ने किया है और इस एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा यूज़ किया गया है यह 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।