अपने शायराना अंदाज़ के लिए ट्रोल हुए Ayushmann Khurrana, एक्टर के जवाब पर फिदा हो गए फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने शायराना अंदाज़ के लिए ट्रोल हुए Ayushmann Khurrana, एक्टर के जवाब पर फिदा हो गए फैंस

आयुष्मान खुराना को शेरो-शायरियां करने का भी काफी शौक है। अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टर शायरियां करते नज़र

बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना हाल ही में ट्विटर पर अपने टैलेंट का प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन ऐसा करना उन्हें महंगा पड़ गया। दरअसल, आयुष्मान खुराना को एक्टिंग के अलावा गाना गाने और शेरो-शायरियां करने का भी काफी शौक है। अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टर शायरियां करते नज़र आते हैं। हाल ही में एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब ट्विटर पर आयुष्मान खुराना ने शायराना अंदाज़ में अपने दिल की बात कही। 
1675161890 316274918 5704477429629036 5098442542355810205 n
लेकिन इस बार एक्टर ऐसा करने पर ट्रोल हो गए। सबसे खास बात तो ये है कि जिस शख्स ने आयुष्मान खुराना को ट्रोल किया उसने भी इस दौरान शायरी का ही सहारा लिया। इतना ही नहीं अब खुद आयुष्मान खुराना ने अपने ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। आपको बता दें, आयुष्मान ने सोमवार को अपनी एक शायरी ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘कभी मेरी अदा पे हुई दीवानी, कभी लगी उसे मेरे जिस्म की लत और जब हुई तो हुई उसे आयुष्मान, मेरे बचपन से मोहब्बत।’

ये शायरी वैसे तो बेहद खूबसूरत है लेकिन इस बार उनकी ये शायरी एक यूजर को कुछ खास पसंद नहीं आई और उसने एक्टर को ट्रोल करते हुए ट्विट किया, ‘दिल में हर बात जो आए वो शायरी नहीं है, ये ट्विटर है आयुष्मान, आपकी पर्सनल डायरी नहीं।’ ये पढ़कर तो मानना पड़ेगा कि ट्रोलर भी कुछ कम टैलेंटेड नहीं है। 

वहीं, एक्टर भी खुद को इस लड़की को जवाब देने से रोक नहीं पाए। ऐसे में इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए आयुष्मान ने एक और शायरी लिखकर जवाब दिया। आयुष्मान खुराना ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरी शायरी कभी तुकबंदी है, तो कभी मेटर में है, जो मजा पर्सनल डायरी में नहीं, वो ट्विटर में हैं।’

1675161910 262820363 334180818072967 7025988555476404858 n
अब आयुष्मान खुराना के इस अंदाज पर उनके फैंस फिदा हो गए हैं। हर कोई उनकी तारीफ करता दिखाई दे रहा है। वहीं, बार अगर उनके वर्क फ्रंट की करें तो एक्टर आखिरी बार फिल्म एक्शन हीरो में नजर आए थे। इसके अलावा अब आयुष्मान विद्या बालन के साथ फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की शूटिंग में बिजी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।