आयुष्मान खुराना और
ताहिरा कश्यप की जोड़ी बी टाउन की पॉपुलर जोड़ियों में से एक है। तमाम
दिक्कतों और उतार चढ़ावों के बीच जिस तरह से इन दोनों ने एक दूसरे का साथ निभाया है, उस वजह से इन दोनों के रिश्ते की मिसाल दी जाती है। एक आइडल कपल माने
जाने वाले आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप आज अपनी शादी की 14वीं सालगिराह मना
रहे है।
इस खास मौके पर
अपने पति को बधाई देना तो ताहिरा नहीं भूली लेकिन उनकी ये बधाई खुद उन पर ही भारी पड़ गई क्योंकि आयुष्मान को बधाई देते समय ताहिरा शादी की
सालगिराह की डेट ही भूल गई और उन्हें गलत तारीख पर शादी की सालगिराह की बधाई दे डाली।
इसके बाद जब उनके एक दोस्त ने उन्हें सही डेट का याद दिलाया तो ताहिरा को अपनी
गलती का अहसास हुआ। हालांकि इसकी वजह से अब खुद
आयुष्मान ताहिरा की इस भूल पर उनके मजे ले रहे है।
आयुष्मान खुराना और
ताहिरा कश्यप की शादी की सालगिराह आज यानि 1 नवंबर को होती है, लेकिन ताहिरा ने
एनिवर्सरी से एक दिन पहले यानी 31
अक्तूबर को ही आयुष्मान के साथ फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दे डाली। अपने
पति को उनसे पहले बधाई देने के चक्कर में ताहिरा ये भूल कर बैठी जिसकी वजह से अब
उनके पति आयुश्मान खुराना ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में उनकी चुटकी ली।
आयुष्मान खुराना
ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और ताहिरा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘Excuse! ताहिरा आज है एनिवर्सरी।’ अपनी गलती का अहसास होने पर ताहिरा
ने भी बड़े ही प्यारे अंदाज में आयुष्मान से मांगी मांगी। अपनी इंस्टा स्टोरी पर ताहिरा
लिखती है, ‘जिस किसी ने मेरी गोल्डफिश याद्दाश्त पर शक
किया, ये रहा उसका सबूत! मेरे दोस्त ने मुझे याद दिलाया कि मेरी सालगिरह कल है, आज नहीं। माफ करना आयुष्मान मैंने कोशिश की।’
ताहिरा के माफी मांगने वाली इंस्टा स्टोरी को शेयर करते हुए आयुषमान ने लिखा, ‘अब मैं क्या ही बोलूं’। इस तरह से ताहिरा की इस
भूल पर आयुष्मान ने बड़े ही प्यारे अंदाज में उनकी खिल्ली उड़ा दी। बता दें कि आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की
शादी साल 2008 में हुई थी और आज दोनों की शादी को 14 साल हो गए हैं।