बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ को लेकर चर्चा में बाजार में बने हुए हैं। इस फिल्म में आयुष्मान की एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है। वहीं फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाल में एक्टर ने पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए।
दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने अपने पापा से काफी मार खाई है। इसी के साथ एक्टर ने मानना है कि नार्थ इंडिया में ‘बिना चप्पल और थप्पड़’ के बच्चों की परवरिश नहीं होती है। और साथ ही बॉम्बे में अपने संघर्ष के दिनों के बारे में खुलकर बात की…
आयुष्मान खुराना से इंटरव्यू के दौरान कई सारे सवाल पूछे गए लेकिन एक सवाल के जवाब में एक्टर ने अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए कहा, “उनके पिता बहुत सख्त रवैये के थे और बचपन में बहुत बुरी तरह पिटाई करते थे।” हालांकि अपने बचपन की बातें बताते हुए एक्टर मजाक में कहते हैं, “ नार्थ में जिसने मां-बाप से थप्पड़ न खाया हो, चप्पल न खाई उसके बिना परवरिश हो ही नहीं सकती है। आमतौर पर माता-पिता अपने बच्चों की पिटाई सिर्फ इसलिए करते है क्योंकि वह इसे परवरिश का हिस्सा मानते हैं।”
इसी के साथ जब आयुष्मान से पूछा गया कि चंडीगढ़ से बॉम्बे आने पर उनके माइंड में क्या था। इस सवाल के जवाब ने अभिनेता ने कहा, ‘मेरा भी शाहरुख खान वाला पल हुआ था कि जब मैं आया था मुंबई नया नया, सोचा था जब तक मुझे काम नहीं मिलेगा मैं समंदर की तरफ देखूंगा नहीं, मैं बीच मैं नहीं जाऊंगा। 3-4 दिन में मुझे एक रेडियो स्टेशन से कॉल आया।’
आज अपने अभिनय के दम पर अपनी अलग पहचान बना चुके आयुष्मान खुराना ‘रोडीज’ 2004 सीजन 2 के विनर रह चुके है। इस शो का विनर बनने के बाद एक्टर बहुत पॉपुलर हुए थे। ‘रोडीज’ 2004 सीजन 2 जीतने के बाद एक्टर ने बतौर रेडियो जॉकी और एंकरिंग करना शुरू किया था। आयुष्मान ने अब तक के अपनी फिल्मी करियर में ड्रीम गर्ल, बाला, शुभ मंगल सावधान, बरेली की बर्फी, ड्रीम गर्ल और अंधाधुन जैसी कई बॉक्स ऑफिस हिट दी।