तमिल में बनी आयुष्मान खुर्राना की 'बधाई हो', बॉलीवुड से रीमेक पर बोले एक्टर RJ बालाजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिल में बनी आयुष्मान खुर्राना की ‘बधाई हो’, बॉलीवुड से रीमेक पर बोले एक्टर RJ बालाजी

अक्सर हम बॉलीवुड को टॉलीवूड की फिल्मो को कॉपी कर रीमेक बनाते देखते है। हमेशा से ही बॉलीवुड

अक्सर हम बॉलीवुड को टॉलीवूड की फिल्मो को कॉपी कर रीमेक बनाते देखते है। हमेशा से ही बॉलीवुड साउथ की फिल्मो को कॉपी करके खूब पैसा कमाता आया है। 
1653726338 267246346 442766764027658 1490274706814538929 n
 हालाँकि कई बार ये रीमेक फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम गिरती है।  इसका हाल फ़िलहाल का ही उदहारण है शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘जर्सी’ जो साउथ के नेचुरल स्टार नानी की इसी नाम से बानी ‘जर्सी’ की रीमेक थी।  साउथ की ‘जर्सी’ सुपर हिट रही थी और नेशनल अवार्ड भी जीता था।  जबकि शाहिद की फिल्म फ्लॉप रही। 
बॉलीवुड का ये कोई पहला मामला नहीं है साउथ की रीमेक बनाने का लेकिन अब खबर आई है की साउथ के मेकर्स आयुष्मान खुराना की साल 2018 में आयी फिल्म ‘बधाई हो’ की रीमेक रिलीज़ को तैयार है। 
 टॉलीवूड एक्टर और  RJ बालाजी की नयी फिल्म ‘वीतला विशेषंगा’ एक कॉमेडी फॅमिली ड्रामा फिल्म है जो आयुष्मान की फिल्म ‘बधाई हो’ की रीमेक है।  फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोडूस किया है तो वही इसमें आयुष्मान के किरदार में खुद RJ बालाजी दिखाई देंगे। 
1653726548 275261262 546292490009171 5203363098334605121 n
RJ बालाजी के आलावा फिल्म में आयुष्मान के माता पिता बने गजराज और नीना गुप्ता के किरदार में बाहुबली के कटप्पा  यानि सत्यराज और एक्ट्रेस उर्वशी नज़र आने वाली है। फिल्म को डायरेक्ट भी RJ बालाजी कर रहे है।  इसके आलावा फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगने वाला है।  फिल्म बधाई हो को अच्छा रिस्पांस मिला था जिसको देखते हुए इसका तमिल रीमेक बनाने की योजना की गयी थी।  
1653726306 screenshot 1
फिल्म के बारे में बताते हुए RJ बालाजी ने एक इंटरव्यू में कहा “बधाई हो एक बहुत अच्छी फिल्म है लेकिन आप फिल्म का पूरी तरह से दूसरी भाषा में अनुवाद नहीं कर सकते, आपको फिल्म का रीमेक बनाना होगा। राज्य की सेंसब्लिटीज़ उत्तर में जो है उससे अलग हैं। “
1653726566 284496596 1070388780221060 8003084928675101824 n
इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन पिछले साल शुरू किया गया था और अब यह फिल्म रिलीज़ को बिलकुल तैयार है।  फिल्म को अगले महीने 17 जून को रिलीज़ किया जायेगा।  फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और लोगो को काफी पसंद भी आ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।