शर्टलेस होकर Ayushmann Khurrana ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, Tiger Shroff ने किया ऐसे रिएक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शर्टलेस होकर Ayushmann Khurrana ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, Tiger Shroff ने किया ऐसे रिएक्ट

आयुष्मान खुराना की लेटेस्ट फोटो ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है। इस फोटो में एक्टर शर्टलेस नजर

बॉलीवुड एक्टर
आयुष्मान खुराना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टर अपने फैंस के साथ
अपनी हर अपडेट साझा करते है। आयुष्मान की फोटोज और वीडियोज पर उनके चाहने वाले दिल
खोलकर प्यार लुटाते है और उसे चंद मिनटो में सोशल मीडिया पर वायरल भी कर देते हैं।
वहीं अभिनेता के कैप्शन भी लोगों का खूब लुभाते है। इस बार भी आयुष्मान ने अपनी
शर्टलेस फोटो शेयर कर इंटरनेट पर तहलका ही मचा दिया है।

1667038356 284917720 1461604540936977 7566199460115096672 n

आयुष्मान खुराना ने
अपने ऑफिशियस इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है। फोटो में
अभिनेता बाथरुम के दरवाजे पर हाथ रखकर पोज देते दिख रहे हैं। फोटो देखकर लग रहा है
कि उन्होंने शॉवर लेने के एकदम बाद ही सेल्फी क्लिक की है।  उनके बाल भी फोटो में गीले नजर आ रहे हैं।  वहीं एक्टर को इस अंदाज
में देखकर फीमेल फैंस तो अपनी नजरें नहीं हटा पा रही हैं। 

इस फोटो में आयुष्मान काफी ज्यादा हॉट लग रहे हैं उनका ये अवतार हर किसी को पंसद आ रहा है। अपनी शर्टलेस फोटो को एक्टर
ने बहुत मजेदार कैप्शन भी दिया है जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ कर लिया है।
उन्होंने लिखा,
“क्या मैं अंदर आ सकता हूं? ओह,
मैं पहले से ही अंदर हूं।
कुछ एक्शन लेने का वक्त है
, जल्द ही आपको कुछ बताऊंगा, जब मैं अगली दफा
आऊंगा।”

1667038640 whatsapp image 2022 10 29 at 15.46.24

1667038646 whatsapp image 2022 10 29 at 15.46.25

आयुष्मान की शर्टलेस फोटो को अबतक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जहां
फैंस तो एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनके कुछ सेलेब्स भी उनकी पोस्ट पर
कॉमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए हैं। अभिनेत्री नीना गुप्ता ने आयुष्मान की
तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा
,
मतलब क्या? और साथ में लॉफिंग इमोजी भी पोस्ट की हैं। नीना के अलावा टाइगर श्रॉफ ने भी
फोटो पर रिएक्ट करते हुए इमोजी शेयर किए हैं।

Dream Girl 2' Teaser: Ananya Pandey to Co-star With Ayushmann Khurrana

वर्क फ्रंट की बात
करें तो आयुष्मान खुराना हाल ही में अपनी फिल्म
डॉक्टर जी में नजर आए थे। फिल्म में
आयुष्मान की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल
नहीं दिखा पाई। वहीं अब अगले साल एक्टर की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 रिलीज होगी। इस
फिल्म में आयुष्मान के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे अहम रोल में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।