देर रात SRK के घर के बाहर फैंस की भीड़ में नजर आए Ayushmann Khurrana, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देर रात SRK के घर के बाहर फैंस की भीड़ में नजर आए Ayushmann Khurrana, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

शाहरुख खान के घर के बाहर बीती रात जो भीड़ थी वो काफी खास हो गई, जब लोगों

मुंबई में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान और अमिताभ बच्चन के घरों के बाहर हमेशा ही फैंस की भीड़ देखने को मिलती है। मुंबई आना वाला हर शख्स इन तीनों ही दिग्गज कलाकारों के घर के बाहर एक बार जरुर आता है और अपनी फोटो भी क्लिक करते हैं। वैसे तो खास मौकों पर ये स्टार्स भी अपने फैंस से मिलने अपने घरों से बाहर आते है। सिर्फ आम इंसान ही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर्स भी सुपरस्टार्स के फैन हैं। 
1669617612 1d
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के बंगले मन्नत की एक फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमें सबकी नजरें मन्नत की जगह एक शख्स पर अटक गई है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना है जिन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि किंग खान के कितने बड़े फैन है और खुद एक्टर बनने के बाद भी शाहरुख के लिए उनका प्यार और इज्जत आज भी वैसे ही बरकरार है। 
1669617620 310655435 366222888971493 7404516376443325622 n
आयुष्मान खुराना वैसे तो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है और इस समय वह अपनी अपकमिंग फिल्म एन एक्शन हीरो को लेकर चर्चा में बने हुए है। इसी बीच एक्टर की लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट किंग खान के फैंस के लिए एक ट्रीट है। आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो मन्नत के बाहर पोज देते दिख रहे हैं। एक्टर अपनी कार के छत से निकलकर मन्नत की तरफ देख रहे हैं। 

वहीं फोटो में आयुष्मान के पीछे फैंस की भीड़ नजर आ रही है जो अचानक से एक्टर को वहां देखकर खुशी से झूम उठे हैं। और इस पल को फैंस अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में ड्रीम गर्ल एक्टर ने  लिखा, “मन्नत से गुजर रहा था… तो एक मन्नत मांग ली।” इसी के साथ एक्टर ने एन एक्शन हीरो, 2 दिसंबर जैसे हैशटैग भी लगाए हैं। अभिनेता की पोस्ट को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं।
1669617632 screenshot 1
1669617636 screenshot 2
1669617639 screenshot 3
1669617643 screenshot 4
1669617648 screenshot 11
1669617652 screenshot 10
1669617656 screenshot 9
1669617662 screenshot 8
1669617669 screenshot 6
आयुष्मान की पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ उनके इंडस्ट्री के फ्रेंड्स भी फनी कॉमेंट कर रहे हैं। एक्टर  मनीष पॉल ने कॉमेंट में लिखा, “यह गाना खासतौर पर से ये पंक्तियां!!!” सिंगर जहर एस खान ने लिखा, ‘ईश्वर आपके सभी मन्नतें पूरी करें।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, “मन्नत सिर्फ एक घर नहीं है…लोगों के लिए मंदिर है।” एक फैन ने लिखा, ‘मुंबई में पसंदीदा जगह।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।