Ayushmann Khurrana ने पटना AIIMS में भोजपुरी गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' गाकर मचाई धूम, सुर्खियां बटोर रहा वीडियो Ayushmann Khurrana Created A Stir By Singing Bhojpuri Song 'Lollipop Lagelu' In Patna AIIMS, The Video Is Making Headlines
Girl in a jacket

Ayushmann Khurrana ने पटना AIIMS में भोजपुरी गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाकर मचाई धूम, सुर्खियां बटोर रहा वीडियो

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने बीते दिनों एम्स पटना में एक कॉन्सर्ट किया था जिसका वीडियो इन दिनों काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। आपको बता दें अभिनेता के साथ वह अच्छे गायक भी हैं। दरअसल हाल ही में आयुष्मान खुराना एम्स पटना में पवन सिंह का पॉपुलर भोजपुरी गाना लॉलीपॉप लागेलू गाते नजर आए जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

  • बॉलीवुड एक्टर कॉलेज फेस्ट में आयुष्मान के गाने सुन झूम उठे लोग
  • आयुष्मान खुराना ने टीवी इंडस्ट्री से किया था करियर की शुरुआत

ayushmannk 1725633150 3451183464777810634 368653343

आयुष्मान खुराना को इंडस्ट्री में उनके एक्टिंग स्किल्स और सिंगिंग टैलेंट के लिए जाना जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर अभिनेता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता पटना एम्स कॉलेज फेस्ट के दौरान पवन सिंह का पॉपुलर भोजपुरी गाना लॉलीपॉप लागेलू गाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्हें पूरी एनर्जी के साथ भोजपुरी गीत गाते और डांस करते हुए देखा जा सकता है।

कॉलेज फेस्ट में आयुष्मान के गाने सुन झूम उठे लोग

आयुष्मान ने अब तक कई लोकप्रिय गीतों को अपनी आवाज दी है। हालही में एम्स पटना में उनका एक कंसर्ट था जहां एक्टर ने भोजपुरी गाना लॉलीपॉप लागेलू गाकर धमाल ही मचा दिया। गाना सुनते ही ऑडियंस क्रेजी हो गई और नाचने लगी। इसके अलावा उन्होंने पंचायत वेब सीरीज का फेमस ट्रैक ललना हिंद के सितारा भी गाया। आपको बता दें अभिनेता ने पानी दा रंग, साडी गली आजा , मिट्टी दी खुशबू, नज्म नज्म, और मेरे लिए तुम काफी हो जैसे शानदार गाने गाए हैं। उनके इन गानों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान को आखिरी बार राज शांडिल्य की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था। अब जल्द ही वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर में नजर आने वाले हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

एक्टर ने टीवी इंडस्ट्री से किया करियर की शुरुआत

यहां बता दें कि आयुष्मान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी। उन्होंने साल 2004 में एमटीवी रोडीज के दूसरे सीज़न में भाग और इसके विनर बने थे। जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पहली नौकरी बिग एफएम, दिल्ली में एक रेडियो जॉकी के तौर पर शुरू की। बता दें कि आयुष्मान चूंकि गाने में भी माहिर हैं इसलिए कहा जा रहा है कि अब एक्टर एक्टिंग के साथ-साथ अपने संगीत करियर में आगे बढ़ाने में जुटे हैं। वह अपने फैंस पर एक बार फिर अपनी आवाज का जादू बिखेरने जा रहे हैं।

ayushmannk 1725633150 3451183464660517034 368653343

अभिनेता आयुष्मान की आने वाली फिल्में

खबरों की मानें तो आयुष्मान आने वाले समय में सारा अली खान के साथ एक फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म का टाइटल अभी डिसाइड नहीं किया गया है। इसे अमर कौशिक डायरेक्ट करेंगे और धर्मा प्रोडक्शन इसके निर्माता होंगे। ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी। इसके अलावा,आयुष्मान के मैडॉक फिल्म के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में शामिल हो सकते हैं। वह आने वाले समय में वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे। हालांकि,निर्माताओं की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि किया जाना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।