आयुष्मान खुराना ने विक्की कौशल-कैटरीना कैफ के रिश्ते को कर दिया कन्फर्म! कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आयुष्मान खुराना ने विक्की कौशल-कैटरीना कैफ के रिश्ते को कर दिया कन्फर्म! कही ये बात

आरजे सिद्धार्थ के सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- मैं उनकी तरह डांस नहीं कर सकता

बॉलीवुड गल‍ियारों में कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरों ने जबरदस्त तूल पकड़ा हुआ है। लेक‍िन अफेयर से लेकर शादी तक, इन खबरों के आने के बावजूद, अभी तक ना विक्की ने और ना ही कटरीना ने उनके रिश्ते की कंफर्मेशन दी है। हालांकि कपल के करीबी सूत्र और उनके दोस्त जाने-अनजाने में दोनों का रिश्ता कंफर्म कर चुके हैं। हाल ही में आयुष्मान खुराना ने विक्की-कटरीना के रिलेशन पर अपनी मुहर लगा दी है।
1637737964 819046 vicky katrina
दरअसल, हाल ही में इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान को कई एक्ट्रेसेस के नाम दिए गए और पूछा गया कि इनमें से किसके साथ वह आशिकी करना चाहंगे तो उन्हें कैसी डेट पर लेकर जाएंगे। सबसे पहला नाम जो आयुष्मान को दिया गया वो कैटरीना कैफ का था। आयुष्मान ने कहा, यार देखो…मैं तो उनके जैसा डांस नहीं कर सकता। हां, लेकिन विक्की कौशल पंजाबी है न तो मुझे यकीन है कुछ पंजाबी कनेक्ट तो है। 
1637738466 ayushmann khurrana 1 1634880356
अब आयुष्मान का ये स्टेटमेंट काफी वायरल हो रहा है. वैसे बता दें कि आयुष्मान पहले शख्स नहीं हैं जिन्होंने इन दोनों के रिलेशनशिप पर बोला हो। इससे पहले अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने भी विक्की और कैटरीना को लेकर स्टेटमेंट दिया था। दरअसल, जूम के साथ इंटरव्यू के दौरान हर्षवर्धन से पूछा गया था कि कौनसा रयूमर्ड रिलेशनशिप बॉलीवुड में रियल है तो उन्होंने कहा था, विक्की और कैटरीना का रिलेशन सच है। इसके बाद हर्षवर्धन ने कहा था, क्या ये कहकर मैं मुसीबत में आने वाला हूं। मुझे लगता है दोनों इसको लेकर काफी ओपन हैं। 
1637738058 vicky kaushal and katrina kaifff
बता दें कि विक्की और कैटरीना के रिलेशन की खबरें साल 2019 से आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक तभी से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि विक्की और कैटरीना हमेशा इन खबरों को नजरअंदाज करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।