सिनेमाघरों में Vicky Donor बन फिर Ayushmann Khurrana, बोले 'फिल्म ने मेरी जिंदगी बदल दी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिनेमाघरों में Vicky Donor बन फिर Ayushmann Khurrana, बोले ‘फिल्म ने मेरी जिंदगी बदल दी’

आयुष्मान खुराना की ‘विक्की डोनर’ फिर से सिनेमाघरों में रिलीज

आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की फिल्म ‘विक्की डोनर’ फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई। आयुष्मान ने इस फिल्म को अपनी जिंदगी बदलने वाली बताया। 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म ने स्पर्म डोनेशन और बांझपन पर सामाजिक धारणाओं को चुनौती दी थी और तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे।

‘विक्की डोनर’ की री-रिलीज पर आयुष्मान खुराना ने फिल्म को अपनी जिंदगी बदलने वाली बताया। जॉन अब्राहम की पहली प्रोडक्शन फिल्म, जिसने सामाजिक मुद्दों को छूते हुए तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते। फिल्म में आयुष्मान और यामी के साथ अन्नू कपूर भी अहम भूमिका में हैं।आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री यामी गौतम धर स्टारर फिल्म ‘विक्की डोनर’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की गई। अभिनेता ने ‘विक्की डोनर’ को उनकी “जिंदगी बदलने वाली फिल्म” बताया।

13 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘विक्की डोनर’ के प्रति प्रेम और लगाव को व्यक्त करते हुए आयुष्मान खुराना ने कैप्शन में लिखा, “13 साल पहले आई फिल्म ‘विक्की डोनर’ ने आपके दिलों में जगह बनाई और मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी।”

अभिनेता ने आगे बताया, “ ‘विक्की डोनर’ सिनेमाघरों में वापस आ चुकी है और मैं फिर से वही प्यार-अपनापन महसूस कर रहा हूं।”

आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने साल 2012 में आई फिल्म ‘विक्की डोनर’ के साथ बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। स्पर्म डोनेशन और बांझपन को लेकर सामाजिक धारणाओं पर चोट करती फिल्म ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे।

फिल्म में आयुष्मान खुराना, यामी गौतम के साथ अन्नू कपूर, स्वरूपा घोष, डॉली अहलूवालिया, तरुण बाली, कृष्णा सिंह बिष्ट जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।