'एक लड़की ऐसी जो बचपन में बड़ी हो गई' कविता के साथ आयुष्मान खुराना ने विश किया महिला दिवस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘एक लड़की ऐसी जो बचपन में बड़ी हो गई’ कविता के साथ आयुष्मान खुराना ने विश किया महिला दिवस

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी इस मौके पर बेहद अनोखे और खूबसूरत अंदाज में महिलाओं को महिला

बीते 8 मार्र्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस था और पूरी दुनिया में ये दिन महिलाओं के सम्मान में पूरे जोश के साथ मनाया गया। इस मौके पर कई नामी गिरामी बॉलीवुड हस्तियों समेत दिग्गज लोगों ने महिलाओं के सम्मान में पोस्ट शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त की।

आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी इस मौके पर बेहद अनोखे और खूबसूरत अंदाज में महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनायें दी। इस मौके पर आयुष्मान ने दिल को छू लेने वाली एक कविता शेयर की।

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना के ये वीडियो पोस्ट शेयर करते सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी और हर सोशल मीडिया यूजर्स ने आयुष्मान की कविता की तारीफ की। इस कविता के माध्यम से आयुष्मान खुराना ने महिलाओं के जीवन को बड़ी ख़ूबसूरती से बयान किया है।

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर लिखा मेरी कविता – “इक लड़की ऐसी है जो बचपन में बड़ी हो गयी”। पढ़िए देश की महिलाओं को समर्पित कविता…

एक लड़की ऐसी है जो बचपन में बड़ी हो गई,
शोर से इस रोज़मर्रा में अनसुनी सी ध्वनि हो गई।
हल्के फुल्के कंधों पे उत्तरदायित्व से सनी हो गई,
भागते से जीवन में रुकी सी खड़ी हो गई।
सिलवटों से छुटपन में क्षण में घड़ी हो गई,
कभी हंसी में बहती एक अश्रु की बूंद, मल्हार सी लड़ी हो गई।
पुरुष के छोटे पौरुष की बड़ी सी तड़ी हो गई,
नर-अहंकार के मरूस्थल में घास की पत्ती सी हरी हो गई।
सैंकड़ो मर्द दानवों में नन्ही सी परी हो गई,
अल्पआयु की वायु में भी गोद कुछ भरी हो गई।
आज न फिर पढ़ पाई वो इस बात की कड़ी हो गई,
एक लड़की ऐसी है जो बचपन में बड़ी हो गई।

देखिये आयुष्मान खुराना की कविता का विडियो पोस्ट :

पहली बार सैफ और करीना के साथ अपने गाँव पटौदी पहुंचा तैमूर, झलक पाने दौड़ा गाँव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।