फिल्म रिलीज के दो दिन पहले Ayushman Khurana की फिल्म ने बेचे इतने टिकट, क्या बॉक्स ऑफिस पर टिक पाएगी Dream Girl 2? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म रिलीज के दो दिन पहले Ayushman Khurana की फिल्म ने बेचे इतने टिकट, क्या बॉक्स ऑफिस पर टिक पाएगी Dream Girl 2?

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडेय को इस फिल्म में लीड रोल निभाते हुए देखा जायेगा।ये फिल्म 25 अगस्त

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है ये रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म के फर्स्ट पार्ट ने भी लोगो को खूब एंटरटेन किया था इस फिल्म में एक्टर को एक लडकी की आवाज में किरदार निभाते हुए देखा गया जो काफी लोगों की ख्वाइश होती है और लोग उसे अपना दिल दे बैठते है।
1692764448 [image] 2611698
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडेय को इस फिल्म में लीड रोल निभाते हुए देखा जायेगा।ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है जिसका काउंटडाउन शुरू हो चुका है।ये फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है जिसमें आयुष्मान खुराना के साथनुस्रत भरूचा लीड रोल में नजर आई थी।इसी के साथ फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस से अच्छा खासा रिस्पांस मिला जिसके बाद से ये उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस से अच्छा खासा कलेक्शन कर पाएगी।
1692764494 [image] 4174898
इसी के साथ ट्रेलर के पॉजिटिव फीडबैक का असर सीधा इस फिल्म की टिकट पर पड़ा है। वही आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडेय इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। इस फिल्म के प्रमोशन और स्टोरी के कारण इसकी एडवांस बुकिंग पर काफी असर पड़ा है तो चलिए आपको बताते है रिलीज के पहले दे गर्ल 2 की कितनी एडवांस टिकट बिक चुकी है?
1692764507 [image] 7722553
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ड्रीम गर्ल 2 ने 22 अगस्त तक अच्छी खासी बुकिंग कर ली थी फिल्म के नेशनल चेन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में 14 हजार टिकट बिक गए है।फिलहाल ये कलेक्शन फिल्म रिलीज के दो दिन पहले का है।मीडिया रिपोर्ट की माने तो रिलीज के दो दिन तक ये फिल्म 60 हजार से ज्यादा टिकट बेच देगी।इसी के साथ ओपनिंग डे का कलेक्शन 9 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।
1692764519 [image] 7338812
इसी के साथ बॉक्स आफिस पर इन दिनों गदर 2 और ओएमजी 2 ने धमाल मचाया हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक गदर 2 अब तक 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और अब देखना होगा ड्रीम गर्ल 2 इसको टक्कर दे पाती है या नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।