एकता के इस पॉपुलर टीवी सीरियल को आयुष्मान ने किया था मना, बताई ये बड़ी वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एकता के इस पॉपुलर टीवी सीरियल को आयुष्मान ने किया था मना, बताई ये बड़ी वजह

बॉलीवुड में कई ऐसे आउटसाइडर्स एक्टर है जिन्होंने स्टारकिड्स के होते हुए भी अपनी पहचान बना पाने में

बॉलीवुड में कई ऐसे आउटसाइडर्स  एक्टर है जिन्होंने स्टारकिड्स के होते हुए भी अपनी पहचान बना पाने  में कामयाबी पाई है।  इन्ही में से एक है आयुष्मान खुर्राना।  बॉलीवुड में बिना किसी गॉडफादर के भी आयुष्मान ने बहुत ही कम समय में अच्छा खासा नाम कमा लिया है। 
 
1654589553 248091844 321191403144704 7846754484864283211 n
लास्ट उनकी दो फिल्मो को चोर दे तो सभी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया है।  हालही में वह फिल्म अनेक लेकर आय थे जिसे दर्शको का ठंडा रिस्पांस मिला है ।  लेकिन आयुष्मान हमेशा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ज्यादा फिल्म के कंटेंट पर फोकस करते है। 
1654589568 273779577 4748644058576038 7535292979177010070 n
आयुष्मान ने अपने करियर की शुरुआत एक RJ के तौर पर की थी।  उसके बाद वह कई टीवी रियलिटी शो में भी नज़र आये थे।  MTV का पॉपुलर शो रोडीज़ में उन्होंने हिस्सा लिया था जिसे वह जीते भी थे।  उसके बाद उन्होंने छोटे परदे में भी अपना हाथ आज़माया और कई टीवी सीरियल में काम किया। 
1654589859 kyunki saas bhi kabhi bahu thi rerun g
 फिल्मो से पहले उन्हें टीवी सीरियलस में कुछ खास पहचान नहीं मिल पा रही थी।  आयुष्मान ने बालाजी टेलीफिल्म के पॉपुलर सीरियल ‘क्यूंकि सास भी कभी बहु थी’ के लिए भी ऑडिशन दिया था।जिसे उन्होंने क्लियर भी कर लिया था। आयुष्मान ने बताया की उन्होंने एक सीरियल के लिए ऑडिशन दिया था जिसे बाद में पुलकित सम्राट ने किया था  हालाँकि आयुष्मान को सीरियल का नाम याद नहीं था। 
1654589840 dhlmhcgu8aerkgr
 आयुष्मान ने इस बारे में बताते हुए कहा ‘हाँ, मैंने एक टीवी सीरियल के लिए ऑडिशन किया था। यह एक बालाजी का शो था, मुझे नाम याद नहीं है। शायद यह या तो कसौटी जिंदगी की थी या फिर क्योंकि सास भी कभी बहू थी। .पुलकित सम्राट ने आखिरकार वह रोल किया था । दरअसल, जब मैंने शो के लिए ऑडिशन दिया, तब तक मुझे एक रेडियो स्टेशन में एक आरजे के लिए ऑफर आ गया। तो मैंने अपने कास्टिंग डायरेक्टर से कहा ‘भाई, मैं जा रहा हूं’। इसलिए मैं वह टीवी शो नहीं कर सका।”
1654589831 283148925 1184939678948911 2978420836074446639 n
आयुष्मान ने ये भी बताया की कैसे उनके एक्टिंग करियर ने टर्न लिया और उन्हें उनकी पहली फिल्म साल 2012 में मिली।  आपको बता दे आयुष्मान ने अपनी पहली फिल्म विक्की डोनर से खूब चर्चा बटोरी थी। उसके बाद वह नहीं रुके और एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मे देकर बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की कर ली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।