अयान मुख़र्जी ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर दिया नया अपडेट, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अयान मुख़र्जी ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर दिया नया अपडेट, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

आलिया रणबीर की शादी के बाद रिलीज़ होने वाली उनकी पहली मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर दर्शक काफी ज्यादा

आलिया रणबीर की शादी के बाद रिलीज़ होने वाली उनकी पहली मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर दर्शक काफी ज्यादा उत्सुक हैं।  ऐसे में उनके फैंस फिल्म से जुडी कोई भी अपडेट जानने के लिए काफी एक्ससिटेड दिखते हैं। वही आज सुबह से ही अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर सुर्खियों में बने हुए हैं। वजह है उनकी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र, जिसके लिए वह विशाखापट्टनम पहुंचे हैं। इस दौरान दोनों की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं। जहां दोनों एक ही कलर के कुरता पहने हुए भी नजर आ रहे हैं।  वही इस दौरान अयान मुख़र्जी ने फिल्म को लेकर एक और बड़ा खुलासा कर दिया हैं। 
1653999492 281137032 1700912786912013 9172586600623826870 n (1)
अयान मुखर्जी ने फिल्म को लेकर किया खुलासा 
दरअसल विशाखापट्टनम पहुंचते ही अयान ने ये घोषणा कर दी है कि उनकी आने वाली बहुचर्चित फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर जल्द रिलीज होने वाला है। यहां तक की अयान ने इसकी तारीख 15 जून भी बताई है। वही ट्रेलर की तारीख जानने के बाद दर्शको का एक्साइटमेंट और डबल हो गया हैं।  वही ये फिल्म रणबीर और आलिया के शादी के बाद की पहली फिल्म होगी इस बात को लेकर लोग और उत्सुक हैं फिल्म को देखने के लिए।  
1653998924 262202075 632194608220664 5398525876858062249 n
फिल्म के टीज़र को मिला भरपुर प्यार 
वही हाल ही में अयान मुखर्जी ने अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र का टीजर जारी किया है। टीजर में रणबीर और आलिया के अलावा मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन की एक झलक देखने को मिली है। टीजर में मौनी और रणबीर के बीच जंग सी होती दिख रही है। मौनी राय का अंदाज भी काफी क्रूर लग रहा है। रणबीर कपूर खून से लथपथ नजर आ रहे हैं तो वहीं आलिया भट्ट काफी सहमी सी लग रही हैं।

फिल्म के गाने को भी मिला था भरपूर प्यार 

वही धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का गाना केसरिया  आलिया रणबीर के शादी के पहले रिलीज़ की गयी थी। जिसे दर्शको ने भरपूर प्यार दिया था और गाना सुपरहिट हुई थी।  और अभी इसी केसरिया गाने ने तेलुगु वर्शन भी निकला गया था।  उसे भी लोगों ने खूब प्यार दिया था। वही यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।