Avneet Kaur Winter Looks : विंटर लुक के लिए अवनीत कौर से लें इंस्पीरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Avneet Kaur Winter Looks : विंटर लुक के लिए अवनीत कौर से लें इंस्पीरेशन

photos

अवनीत कौर टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं, जो दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं।

avneetkaur13172959411634844104564377038631797720972 1

एक्ट्रेस अवनीत कौर ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

avneetkaur13172742628534662253734055345341797720972 3

अवनीत कौर हमेशा अपने स्टनिंग लुक्स से फैंस को इस कदर दीवाना बनाती हैं लोगों की नजरें उन पर से हट पाना मुश्किल हो जाता है।

avneetkaur13172788139534700431128738879571797720972

अवनीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं।

2553759 4

शेयर की गई तस्वीरों में अवनीत ने ब्लू कलर की पफर जैकेट को वाइट जीन्स के साथ स्टाइल किया है।

outfit167006590650

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अवनीत कौर ने ग्रै, व्हाइट और पिंक कलर का आउटफिट कैरी किया है और साथ में पिंक कोट पहना हुआ है।

outfit167006590630

ओपन हेयर को स्टाइलिश लुक दे कर साथ ही न्यूड मेकअप कर के अवनीत कौर ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

photos1

इस तस्वीर में एक्ट्रेस अवनीत कौर ने ग्रीन कलर का आउटफिट पहना हुआ है।

avneet kaur

आखों में सनग्लासेस, सिर पर कैप और लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस अवनीत कौर ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

avneetkaur13172917271134808754560734829171797720972 2

अवनीत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।