Avneet Kaur Viral Pics: डीपनेक पहन अवनीत कौर ने मचाई इंटरनेट पर सनसनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Avneet Kaur Viral Pics: डीपनेक पहन अवनीत कौर ने मचाई इंटरनेट पर सनसनी

469828132184854668680249733366629813128805464n

एक्ट्रेस अवनीत कौर अपने बेबाक ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं, हाल ही में उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है

469631864184853913070249737694871142987429628n

अवनीत कौर का स्टाइलिंग सेंस काफी हटकर और काफी बेबाक है, हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनपर फैंस की नजरें ठहर गई हैं

469524451184853913370249733375005090651648762n

अवनीत कौर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती हैं.,उन्होंने हाल ही में ट्रेडिशनल लुक में अपनी फोटोज पोस्ट की हैं

469718615184853912560249735425644490101840185n

बेज कलर के लहंगे में अवनीत कहर ढा रही हैं, इसे एक्ट्रेस ने डीपनेक ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया था

469732954184853913280249737160847097569886071n

हैवी ग्रीन ईयररिंग्स और मांग टीका पहन अवनीत कौर ने अपने लुक में चार चांद लगाए

469881114184854669730249731076790721755742357n

मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ अवनीत कौर ने अपने लुक को फाइनल टच दिया है, इस लुक में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं

469632394184853912890249731391655673331898951n

इस लुक में अवनीत ने दो बार अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, पहले पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘चांद वाला सफेद.’

469854502184854670210249738812761945711431091n

दूसरे पोस्ट में अवनीत ने कैप्शन दिया- ‘इन तस्वीरों को चुनना एक टास्क था. मुझे ये सभी बहुत पसंद आईं’

469821898184854669850249736354993382235931309n

अवनीत के फैंस इन फोटोज से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ‘ये चांद सा रोशन चेहरा.’ दूसरे फैन ने कमेंट किया- ‘आप को देख कर चांद ने भी कहा कि मेरे से ज़्यादा खुबसूरत कौन आ गया.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।