बोल्ड अंदाज में दिखा अवनीत कौर का रेट्रो लुक, तस्वीरें देख हार बैठेंगे दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बोल्ड अंदाज में दिखा अवनीत कौर का रेट्रो लुक, तस्वीरें देख हार बैठेंगे दिल

छोटे परदे की बेहद खूबसूरत अदाकारा अवनीत कौर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं।अवनीत अब अपने

छोटे परदे की बेहद खूबसूरत अदाकारा अवनीत कौर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल एक्ट्रेस आए दिन अपनी फोटोज अपने फैंस के  लिए शेयर करती रहती हैं। वही अवनीत के फैंस उनको हर एक लुक में पसंद करते हैं चाहे वो एक्ट्रेस क एथनिक लुक हो या फिर बोल्ड फोटोज ही क्यों ना हो एक्ट्रेस को जमकर प्यार मिलता हैं। लेकिन इस बीच अवनीत अब अपने नए रेट्रो लुक के साथ सोशल मीडिया पर तहलका मचा दी हैं।  जहां एक्ट्रेस का ये लुक देख हर कोई शौक हैं। 
1663846464 302039492 627865102040382 8534341601388579032 n
दरअसल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से जो लेटेस्ट तस्वीरें साझा की हैं, उनमें वह व्हाइट ब्रालेट बैकलेस टॉप और मैचिंग थाई स्लिट स्कर्ट में किलर पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस  ने बालों को बांधते हुए जुल्फों को खुला रखा है और हेयर बैंड के साथ वह रेट्रो लुक में नजर आ रही हैं। उनका ये अवतार देख फैंस दिल हार बैठे हैं।वही अवनीत एक अब इस फोटो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। साथ ही ढेरो प्यार भी लुटा रहे हैं। 

वही अवनीत के फैंस की दीवानगी का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि कुछ ही देर में उनकी तस्वीरों को ढाई लाख से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है वहीं कमेंट सेक्शन में कमेंट्स की झड़ी लग गई है।वही अवनीत अक्सर अपने बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। 

1663846513 305665702 871338684252249 3767178701332477152 n
वही ये तो सभी जानते हैं अवनीत मॉडल होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। जिसकी इंस्टाग्राम पर 32 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। वही अवनीत के सोशल मेडी अपर फोटोज डालते के साथ ही उनकी फोटोज ट्रेंड करनी लगती हैं।
1663846558 307660749 770126104103879 1187525688113581199 n
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करे तो अवनीत कौर जल्दी ही कंगना रणौत के प्रोडक्शन हाउस तले बन रही फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’  में नजर आने वाली हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।