Avneet Kaur Photos: अभिनेत्री ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में ढाया कहर, हाई स्लिट से लगाया ग्लैमर का तड़का Avneet Kaur Photos: The Actress Wreaked Havoc In Black Bodycon Dress, Added Glamor With High Slit
Girl in a jacket

Avneet Kaur Photos: अभिनेत्री ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में ढाया कहर, हाई स्लिट से लगाया ग्लैमर का तड़का

अवनीत कौर ने ब्लैक कलर की बेहद ग्लैमरस ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इन तस्वीरों में अवनीत कौर काले रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। 22 साल की एक्ट्रेस अवनीत कौर इन दिनों अपने ग्लैमरस अंदाज से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस इस खूबसूरत और ग्लैमरस ड्रेस में काफी बोल्ड लग रही हैं। बता दें इस ड्रेस के पिछले हिस्से में एक बड़ा स्लिट है जो इसे और भी ज्यादा ग्लैमरस बना रहा है, अवनीत कौर ने अपनी इस ड्रेस के साथ मैचिंग हील्स पहनी हुई है और साथ ही एक बैग भी केरी किया हैं इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने अपने लुक को न्यूड लिप्स्टिक के साथ पूरा किया है। अवनीत कौर ने अपने बालों को खुला रखा हुआ है और एक से बढ़कर एक पोज दिए, हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्होंने आमिर खान की दो फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया था,लेकिन वह सेलेक्ट नहीं हुई थी।

image 3619248 1 image 5378490 1 image 3126538 1 image 4488049 1 image 6642608 1 image 1415556 1 image 9310976 1 image 6876059 3image 5467529 image 8275972 image 2468202 1 image 7156278 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।