Avneet Kaur Photos: एनिमल प्रिंट शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस ने दिए किलर पोज, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Avneet Kaur Photos: एनिमल प्रिंट शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस ने दिए किलर पोज, देखें तस्वीरें

सोशल मीडिया पर अवनीत कौर ने मचाई धूम, एनिमल प्रिंट ड्रेस में दिए हॉट पोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर हमेशा अपनी बोल्डनेस और हॉटनेस के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। उस एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज सोशल मीडिया पर शेयर होते ही कहर ढा देता है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें फैन्स के बीच शेयर की हैं। इन फोटोज में उनका कातिलाना अंदाज देख फैन्स एक बार फिर अपने होश खो बैठे हैं।

avneetkaur13173001851034879705310755521481797720972

बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर हमेशा अपनी बोल्डनेस और हॉटनेस के कारण सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटौरती रहती हैं।

avneetkaur13173001851034879705308659687871797720972

एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज सोशल मीडिया पर शेयर होते ही तबाही मचाने लगता है।

avneetkaur13173001851034879705308657761241797720972

अवनीत कौर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शरुआत की थी और अब एक्ट्रेस बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुकी हैं।

avneetkaur13173001851034879705308574260451797720972

अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।

avneetkaur13173001851034879705313271114861797720972

इन फोटोज में उनका स्टनिंग अंदाज देखकर फैंस एक बार फिर से लुक्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी फोटोज इंस्टा पर पोस्ट करती हैं तो फैंस अक्सर उनके लुक्स पर दिल हार जाते हैं।

avneetkaur13173001851034879705309833120341797720972

इन फोटोज में एक्ट्रेस अवनीत कौर ने एनिमल प्रिंट लुक में शॉर्ट ड्रेस पहना हुआ है, जिसमें वो एक से बढ़कर एक कातिलाना अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

avneetkaur13173001851034879705308657143591797720972

ओपन हेयर को कर्ली स्टाइल लुक देकर और साथ ही लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस अवनीत कौर ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

avneetkaur13173001851034879705308575248011797720972

फोटोज में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस जमीन पर बैठकर कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक सिजलिंग अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

avneetkaur13173001851034879705311677825761797720972

बता दें कि एक्ट्रेस अवनीत कौर सोशल मीडिया लवर हैं। वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। उनका हर एक स्टाइल सोशल मीडिया पर आते ही ट्रेंड भी करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।