Avneet Kaur Photos: अवनीत कौर की साड़ी में हॉट पोज़, फैंस बोले- 'सो हॉट' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Avneet Kaur Photos: अवनीत कौर की साड़ी में हॉट पोज़, फैंस बोले- ‘सो हॉट’

अवनीत कौर का ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस ने कहा- ‘एक्सप्रेशन क्वीन’

टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर आए दिन अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। उनके बोल्ड और ग्लैमरस लुक अक्सर लोगों के सामने आते ही वायरल हो जाते हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में उनकी कातिलाना अदाएं देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

avneetkaur13173063003434931003610436614911797720972

टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर आए दिन अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। उनका बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स अक्सर लोगों के बीच आते ही तेजी से वायरल होने लगता है।

avneetkaur13173063003434931003609429306401797720972

अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने हॉट फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में उनकी कातिलाना अदाएं देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

avneetkaur13173063003434931003609428978411797720972

एक्ट्रेस अक्सर अपने फैशन स्टेटमेंट्स के कारण सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटौरती रहती हैं

avneetkaur13173063003434931003609513772781797720972

एक्ट्रेस अवनीत कौर आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस को इस कदर दीवाना बनाया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।

avneetkaur13173063003434931003609429081891797720972

अवनीत कौर की इन लेटेस्ट फोटोज में आप देख सकते हैं उन्होंने ब्लू कलर का रिवीलिंग लहंगा पहना हुआ है, जिसमें वो एक से बढ़कर एक पोज कैमरे के सामने देती हुई नजर आ रही हैं।

avneetkaur13173063003434931003609427628631797720972

ओपन हेयर, गले में नेकलेस और लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस अवनीत कौर ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

avneetkaur13173063003434931003609344334851797720972

बता दें कि एक्ट्रेस जब भी अपनी फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो वो चंद ही मिनटों में वायरल होने लगती हैं। हालांकि फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।

avneetkaur13173064558434932308048599285511797720972

एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा है सो हॉट। दूसरे ने लिखा उफ्फ एक्सप्रेशन क्वीन। एक अन्य यूजर ने लिखा कहां लेकर जाओगी इतनी खूबसूरती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।