Avneet Kaur Look: देसी लुक देख पिया उतारेंगे नजर, वैलेंटाइन डे पर पहनें अनवीत कौर जैसे सूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Avneet Kaur Look: देसी लुक देख पिया उतारेंगे नजर, वैलेंटाइन डे पर पहनें अनवीत कौर जैसे सूट

468306611184824001930249736049833681670898913n

शादी के बाद अगर पहला वैलेंटाइन है तो अवनीत के इस साड़ी लुक से आइडिया लें, स्टोन वर्क नेकलेस लुक को परफेक्ट बना रहा है

468103335184825233820249731933772456079673312n

एक्ट्रेस ने रेड कलर की साड़ी कैरी की हैस जिसके किनारों पर लाइट जरी वर्क है तो वहीं साथ में उन्होंने हैवी एंब्रॉयडरी का मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है

4585040158650246489374189171599393315810318n

वैलेंटाइन डे पर देसी लुक क्रिएट करना है तो अवनीत के इस लुक से आइडिया लें, एक्ट्रेस ने कलीदार कलरफुल फ्रॉक कुर्ती कैरी की है

45901760911498104460846143867468679094746360n

जिसके बॉर्डर पर खूबसूरत लेस का काम किया गया है और साथ ही कलियों पर मिरर वर्क लेस वर्क है

45926395810628410286378226759942557132982071n

मिनिमम ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट किया है माथे पर छोटी सी बिंदी लगाए अवनीत गॉर्जियस लग रही हैं

466978350184809015880249732589640987013823833n

गर्ल्स अवनीत कौर की तरह यलो और वाइट शेड वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं, इस लुक में एक्ट्रेस प्रिटी लग रही हैं

466637967184809015130249731820544293412266980n

अवनीत ने हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है और झुमको के साथ लेयर में चेन पेयर की हैं

46604688318480901627024973365018278958171515n

फ्रंट से ट्विस्ट हेयर स्टाइल बनाते हुए बालों को हाफ खुला छोड़ा है और वेब कर्ल किए हैं

379462524183983497630249735936318210807792389n

अवनीत कौर ने स्क्वायर नेक वाली वाइट कलर की फ्रॉक कुर्ती कैरी की है, जिसपर लखनऊ की ट्रेडिशनल कढ़ाई चिकनकारी वर्क किया गया है और साथ में लेस वर्क किया गया कर्व बॉर्डर वाला दुपट्टा लिया है

379929109183983497870249733589517185984024434n

हाथों में चूड़ियां, कुंदन वर्क रिंग और पर्ल लटकन वाले झुमकों से लुक को कंप्लीट किया है, उनका ये लुक वैलेंटाइन पर रीक्रिएट किया जा सकता है

44753130115785962734537098684002133142219163n

वैलेंटाइन के दिन लड़कियां अवनीत का ये लुक भी कॉपी कर सकती हैं, एक्ट्रेस ने पर्पल कलर की ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी कैरी की है और साथ में मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है

4477105084425241651861644385140747097283594n

मैचिंग शैडो से उन्होंने अपने लुक को हाइलाइट किया है, गोल्डन बैंगल और ईयररिंग के साथ लुक को फिनिश टच दिया गया है

469724970184549302400640506799328521920868655nKhushi Kapoor Saree Look: देसी स्टाइल में बहन जान्हवी को टक्कर देती हैं खुशी कपूर, देखें उनके ये लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।