Avneet Kaur Latest Pics: एक्ट्रेस का स्टाइलिश अवतार, वेकेशन की तस्वीरों में दिखी ग्लैमरस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Avneet Kaur Latest Pics: एक्ट्रेस का स्टाइलिश अवतार, वेकेशन की तस्वीरों में दिखी ग्लैमरस

avneetkaur13173124881934982911090995049991797720972

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर हमेशा अपने बोल्ड और स्टनिंग लुक्स की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अक्सर फैंस का सारा अटेंशन अपनी ओर खींच लेती हैं।

avneetkaur13173124881934982911089402102341797720972

एक्ट्रेस का हर एक लुक इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही फैंस के बीच तेजी से वायरल होने लगता है।

avneetkaur 13 1731248819 3498291108956957427 1797720972

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में उनका किलर अवतार देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं।

avneetkaur13173124881934982911089654333341797720972

वो जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनका हर एक लुक की तारीफ करते नहीं थकते हैं।

avneetkaur13173124881934982911092505513951797720972

छोटे पर्दे से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर हमेशा अपनी बोल्डनेस और हॉटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटौरती रहती हैं।

avneetkaur13173124881934982911092590916921797720972

अवनीत कौर की लेटेस्ट तस्वीरों में आप देख सकते हैं उन्होंने पिंक कलर की जैकेट और रेड टाइट फिटेड पैंट पहनी हुई है।

avneetkaur13173124881934982911089653212171797720972

खुले बाल को कर्ली स्टाइल में लुक कर के और साथ ही लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस अवनीत कौर ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

avneetkaur13173124881934982911089569091301797720972

एक्ट्रेस अवनीत कौर को घूमने-फिरने का बेहद शौक है। उनका इंस्टाग्राम भी इस बात का सबूत है। बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया लवर हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट भी काफी तगड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।