‘आख़िरकार मैं हीरोइन बन गई....’ Tiku Weds Sheru के पोस्टर्स होर्डिंग्स पर देख इमोशनल हुई Avneet Kaur - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘आख़िरकार मैं हीरोइन बन गई….’ Tiku Weds Sheru के पोस्टर्स होर्डिंग्स पर देख इमोशनल हुई Avneet Kaur

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपनी पहली फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ से अवनीत कौर को खूब सुर्खिया मिल रही

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपनी पहली फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ से अवनीत कौर को खूब सुर्खिया मिल रही है। अवनीत ने इंडस्ट्री में एक लम्बा सफर तय किया है। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में तब एंट्री की थी जब वो महज 8 साल की थी। एक्ट्रेस ने अपनी जर्नी, स्ट्रगल के दिनों सहित अपनी नई फिल्म के बिलबोर्ड की इमेज शेयर की है साथ ही सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है। 
1687760607 354599697 810378403626023 1395592009647162005 n
अवनीत ने खुलासा किया कि कैसे वह 12 साल पहले एकडांस रियलिटी शो में मुंबई आई और तभी उनकी जर्नी शरू हुई। एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि उनके पेरेंट्स ने कई सालों तक लम्बे बे डिस्टेंस की ट्रैवलिंग की ताकि उनके सपने पूरे हो सकें।

बता दे इंस्टाग्राम पर अवनत कौर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 12 साल पहले, मैं एक डांस रियलिटी शो के प्रतियोगी के रूप में सपनों के इस शहर में आई  थी, जिसे अब मैं अपना घर मुंबई कहती हूं। हमारे पास छत नहीं थी, जब भी मौका मिला हमने कई घर बदले। मेरे माता-पिता ने मेरे लिए लंबी दूरी तय की। हमने सिर्फ ऑडिशन देने के लिए बसों, ट्रेनों, स्कूटरों में घंटों यात्रा की। और इतने सालों के बाद आखिरकार खुद को एक होर्डिंग पर देखना एक सपने के अलावा और कुछ नहीं लगता। आख़िरकार मैं हीरोइन बन गई। इसे संभव बनाने के लिए @manikarnikafilms @kanganaranaut को धन्यवाद। मुंबई मेरी जान, तुम निश्चित रूप से एक ऐसी जगह हो जहां सपने सच होते हैं!
1687760617 353651020 1458631444963104 4650796476336087824 n
वही इस पोस्ट के बाद फँस ने उन्हें बधाई दी और प्यार बरसाया। बता दे, अवनीत ने डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स से अपने करियर की शरुआत की थी और खूब सुर्खियां बटोरी थी।  इसके बाद साल 2012 में अवनीत टीवी शो ‘मेरी मां’ में नजर आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।