‘बालिका वधु’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वालीं पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर अब लम्बे वक़्त से किसी भी शो में नज़र नहीं आई हैं। हालांकि, अब अविका एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों में काम कर रही हैं। बॉलीवुड के अलावा अविका ने कई और रीजनल फिल्मों में काम किया है। वहीं, हाल ही में उनकी हॉरर फिल्म 1920 रिलीज़ हुई है। ऐसे में ये काफी खुशी का मौका है मगर अब जो खबर सामने आई है उसे सुनकर एक्ट्रेस के फैंस टेंशन में आ जाएंगे। प्रोफेशनल लाइफ में अच्छा कर रही अविका की पर्सनल लाइफ में अब कुछ ऐसा हुआ है जिससे उनका काम भी एफेक्ट हो सकता है।
दरअसल, हाल ही में अविका गौर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई। रिपोर्ट्स का दावा है कि एक्ट्रेस को गहरी चोट लगी है। इतना ही नहीं अविका के पैर की उंगलियों में अब फ्रैक्चर हो गया है। खुद एक्ट्रेस ने अपने चाहने वालों को इस बात की जानकारी दी है। अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अविका गौर ने स्टोरी शेयर करते हुए अपने पैर की तस्वीर दिखाई है। इस फोटो में एक्ट्रेस के पैर की दो अंगुलियों में फ्रैक्चर देखने को मिल रहा है।
वहीं, अपने इस घायल पैर की तस्वीर शेयर करते हुए अविका ने लिखा, “मेरे डिअर लिटिल टो, तीसरी बार तुम्हारी हड्डी टूटने के लिए मुझे खेद है। आप बेहतर डिज़र्व करते हैं। मुझे बेड/टेबल्स/हर उस चीज से नफरत है जो मुझे परेशान करती है। ये कैसी स्टुपिड अनअवेयरनेस है।” आपको बता दें, एक्ट्रेस के इस पोस्ट से ये साफ़ हो गया है कि उन्होंने अबतक 3 बार फ्रैक्चर करवा लिया है। वहीं, अब ये खबर सुनकर फैंस एक्ट्रेस को लेकर काफी चिंतित नज़र आ रहे हैं।
सभी ने अब अविका को अपना ख्याल रखने की सलाह दी है। आपको बता दें, एक्ट्रेस की ज़रा सी चोट भी फैंस देख नहीं पाते। दरअसल, जबसे अविका गौर ने छोटी आनंदी बन अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है वो लोगों के दिल में बस गई हैं। उनकी मासूमियत और मस्ती भरे अंदाज़ ने ऑडियंस को काफी इम्प्रेस किया है। ऐसे में अविका अभी भी फैंस की चहिति बनी हुई हैं। दूसरी तरफ एक्ट्रेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहती हैं। जिससे फैंस को उनकी पल-पल की खबर मिल जाती है।
बात अगर अविका के वर्कफ्रंट की करें तो ‘बालिका वधू’ के बाद उन्होंने ‘ससुरल सिमर का’ और ‘लाडो-वीरपुर की मर्दानी’ जैसे सुपरहिट शोज में काम किया है। इसके अलावा वो ‘झलक दिखला जा 5’ और ‘फियर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी सीजन 9’ जैसे रियलिटी शोज में भी दिखाई दी हैं। टॉलीवुड में फिल्में करने के बाद अब 1920 के साथ अविका ने अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है।