Avika Gor की 1920 सिनेमाघरों में मचा रही बवाल, फिल्म ने दूसरे दिन की बंपर कमाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Avika Gor की 1920 सिनेमाघरों में मचा रही बवाल, फिल्म ने दूसरे दिन की बंपर कमाई

छोटे परदे की फेमस अदाकारा कही जाने वाली अविका गौर का जब भी नाम सुनने को मिलता है

छोटे परदे की फेमस अदाकारा कही जाने वाली अविका गौर का जब भी नाम सुनने को मिलता है तो सबसे पहले जहन में एक्ट्रेस का सबसे चहीता सीरियल बालिका वधु की आंनदी का ख्याल जरूर ही आता हैं। इस सीरियल से घर-घर में जानी जाने वाली अविका ने वैसे तो इंडस्ट्री में काफी काम किया हैं। लेकिन अब अविका ने अपनी बॉलीवुड डेब्यू मूवी से लोगों को अपना दीवाना बना दिया हैं। साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल मचाती दिखाई दे रही हैं। 
1687681501 355395675 280007024584846 8132521343837540947 n
दरअसल कम ही हॉरर फिल्में ऐसी होती हैं जो दर्शकों को थियेटर खींचकर लाने का जिगरा रखती हैं। हॉरर एक ऐसा जौनर है जिसे कम ही निर्माता-निर्देशक छूते हैं। अगर हॉरर मूवी दर्शकों को ड़राने में कामयाब नहीं हुई तो ये बॉक्स ऑफिस पर अमूमन बुरी तरह पिटती हैं। ऐसे में भट्ट कैंप के निर्देशन में बनी फिल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट अभी 2 दिन पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। 
1687681514 350602105 218040941089526 2833431435563636060 n
अविका गौर और राहुल देव स्टारर यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर काफी ज्यादा आकर्षित करती हुई भी दिखाई दे रही हैं।फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी, ‘#1920HorrorsOfTheHeart ने पहले दिन सरप्राइजिंग कलेक्शन किया है…फ्रेंचाइजी फैक्टर और किसी बड़ी फिल्म का मार्केट में न होना इस फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हुआ। अच्छे से बनी हॉरर फिल्म हमेशा ऑडियंस खींच लेती है…इसी रफ्तार को वीकेंड पर भी बनाए रखने की जरूरत है… शुक्रवार को 1.48 करोड़ का कलेक्शन किया। यह इंडियन कलेक्शन है। हिंदी वर्जन।

इसके साथ ही उन्होंने नेशनल चेन्स का कलेक्शन भी बताया। ट्विट के अनुसार, पहले दिन #PVR + #INOX में 58 लाख, #Cinepolis में 20 लाख। टोटल 78 लाख की कमाई हो चुकी हैं। फिल्म ने पहले दिन थियेटर्स से कुल 1.48 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में पूरे 25 फीसदी का उछाल देखा गया। जिसकी वजह से फिल्म 2 दिनों में महज 3.33 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई अपने नाम कर चुकी है।
1687681529 349134895 264913859393669 8347386713633201048 n
फिल्म की बात करे तो कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसे पता चलता है कि उसके पिता की जिम्मेदार वो है। ऐसे में वो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए अपनी मां के घर पहुंचती हैं। 
1687681543 348227090 1532818453913710 3537089458329322876 n
जहां उसकी मां दूसरे पति के साथ रह रही है। वो एक रहस्यमयी घर है। जहां उसके कदम रखते ही नई-नई तरह की घटनाएं होने लगती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।