अविका गौर ने मनीष रायसिंघन संग अपने सीक्रेट बच्चे की खबर पर तोड़ी चुप्पी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अविका गौर ने मनीष रायसिंघन संग अपने सीक्रेट बच्चे की खबर पर तोड़ी चुप्पी

बालिका वधु से टीवी इंडस्ट्री में ख़ास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर अपने को-स्टार के साथ लिंक-अप

बालिका वधु से टीवी इंडस्ट्री में ख़ास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर अपने को-स्टार के साथ लिंक-अप की खबरों को लेकर खूब सुर्खियों में रही है। हालांकि उनके को-स्टार मनीष रायसिंघन की शादी हो चुकी है लेकिन अब भी दोनों को लेकर कोई न कोई कहानी सुनने को मिल ही जाती है। ऐसे में अब अविका गौर, मनीष के साथ अपने लिंक-अप की खबरों खुलकर बोलीं हैं। 


अविका ने बताया कि पहले दोनों के बीच अट्रैक्शन था पर बाद में इससे बाहर निकलने के लिए दोनों ने दूरी बना ली और दो हफ्ते तक एक दूसरे से बात नहीं की। बता दें कि अविका गौर और मनीष रायसिंघन ने ससुराल सिमर का में साथ काम किया था। जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगीं। बात तो यहां तक आ गई कि दोनों का कोई बच्चा भी है जिसे छुपा कर रखा गया है।


1624357095 avika gor opens up on rumors of affair with manish 0

अविका ने कहा, ‘यह नामुमकिन है! बिलकुल नहीं! हमने बच्चा छुपा के रखा है जैसे आर्टिकल लिखे गए जो कि गलत है। हम बहुत करीब हैं, अब भी। मेरे जीवन में उनका हमेशा एक स्थान रहेगा। 13 साल की उम्र से अब तक के मेरे सफर में वह मेरे अब तक के सबसे करीबी दोस्त रहे हैं। मैंने उससे बहुत कुछ सीखा है। वैसे, वह मुझसे 18 साल बड़े हैं। जब मैंने देखा कि कैसे वह अपने भीतर के बच्चे को जिंदा रखते है, तो यह बहुत बड़ी बात है। अब भी जब लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या हमारे बीच कुछ है, तो मैं ‘यार, मेरे पापा से थोड़ा छोटा है वो’ जैसा जवाब देती हूं।’


1624357108 avika gor

अविका ने बताया कि इन अफवाहों ने पहले तो मुझे प्रभावित किया था, मैंने मनीष से दो हफ्तों तक बातचीत भी नहीं की थी लेकिन जब प्रेस में नई खबरें आने लगीं तो उन्होंने तय किया कि दूरी बनाए रखने का कोई मतलब नहीं है। तब से, हमने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अगर हम अपने बारे में पुरानी खबरें पढ़ते हैं, तो हम हंसते हैं।’


1624357147 manish raisinghan

मनीष ने इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी पत्नी संगीता ने भी मान लिया था कि जब वो और अविका पहली बार मिले थे तो वह एक कपल थे। “जब मैंने संगीता को डेट करना शुरू किया, तो उसने भी हमें कपल समझ लिया और मुझे यह साफ़ करना पड़ा कि हम कैसे सिर्फ अच्छे दोस्त थे। उसने हमारी केमिस्ट्री पर भी टिप्पणी की थी और महसूस किया था कि कोई भी बड़ी आसानी से हमें एक कपल समझ सकता था। लेकिन मैंने संगीता से कहा कि अविका के साथ दोस्ती के अलावा और कुछ नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।