Avengers Endgame ने इतने करोड़ रुपये की Worldwide Earning की सिर्फ 2 दिनों में, टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Avengers Endgame ने इतने करोड़ रुपये की worldwide earning की सिर्फ 2 दिनों में, टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

एवेंजर्स एंडगेम भारत में 26 जनवरी यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही है। Avengers endgame worldwide earnings 2

एवेंजर्स एंडगेम भारत में 26 जनवरी यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही है। एवेंजर्स एंडगेम का क्रेज सिर्फ भारत और अमेरिका में ही नहीं है बल्कि पूरी दुनिया में है। इस फिल्म में अपने रिलीज होने से पहले ही बता दिया था कि यह बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी जैसा कि हमने कहा था वैसा ही देखने को मिल रहा है। एवेंजर्स एंडगेम ने अपने रिलीज वाले दिन बॉक्स ऑफिस पर सोच भी ज्यादा कमाई के आंकड़ें दिखाए हैं।

avengers endgame worldwide earnings

Avengers endgame worldwide earnings, 2 दिन में की तबाड़तोड़ कमाई

बता दें कि एवेंजर्स एंडगेम 26 जनवरी को भारत और अमेरिका में रिलीज हुई तो वहीं कई देशों में इस फिल्म को 1 या 2 दिन पहले रिलीज किया गया। इस फिल्म को चीन में दो दिन पहले रिलीज किया गया था और इस फिल्म ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर चीन में ही सिर्फ 1000 करोड़ की कमाई कर ली है। यह आंकड़ा सच में बहुत जबरदस्त है।

avengers endgame worldwide earnings

अगर आप चीन में इस फिल्म की कमाई सुनकर हैरान है तो हम आपको बताते हैं कि पूरी दुनिया में इस फिल्म को 2 दिन पहले रिलीज किया गया था और इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड ने दो दिन में तोड़ दिए हैं। इस फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई सुनकर आपके होश उड़कर जाएंगे।

avengers endgame worldwide earnings

पूरी दुनिया में एवेंजर्स एंडगेम को रिलीज हुए दो दिन ही हुए हैं और इस फिल्म ने दो दिन में 1825 करोड़ का बिजेनस कर लिया है। एवेंजर्स एंडगेम 24 और 25 अप्रैल को कई देशों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के आंकड़ों ने तो ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी चौंका कर रख दिया है। पूरी दुनिया में अब तक इस फिल्म ने 260 मिलियन डॉलर की कमाई की है। इसका मतलब है कि इस फिल्म ने 1825 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं भारत में रिलीज के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म कई रिकॉड्र्स को ध्वस्त कर सकती है।

यहां देखिए ट्रेड एक्सपर्ट्स के ट्वीट

1.

Screenshot 1 20

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/rameshlaus/status/1121616588136824832

2.

खबरों की मानें तो एवेंजर्स एंडगेम भारत में रिलीज केपहले दिन 40 से 50 करोड़ रूपए का बिजनेस कर सकती है। अगर ऐसा हो गया तो भारत में यह फिल्म हॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन जाएगी। इसके अलावा यह उम्मीद कि जा रही है कि यह फिल्म भारत में रिलीज के पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ का बिजनेस कर जाएगी।

avengers endgame worldwide earnings

इस समय भारत के सिनेमाघरों में कोई भी बड़ी फिल्म नहीं लगी हुई है जिसका यह फिल्म बहुत आसानी से फायदा उठा लेगी। हाल ही में करण जौहर की फिल्म कलंक रिलीज हुई थी जो कि दर्शकों को लुभाने में कामयाब नहीं रही जिसका फायदा अब यह सुपरहीरोज की फिल्म उठा लेगी।

 

avengers endgame worldwide earnings

इतना ही नहीं भारत में आने वाले 15 दिनों में कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है जिसकी वजह से एवेंजर्स एंडगेम बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर लेगी। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि यह फिल्म भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

avengers endgame worldwide earnings

‘एवेंजर्स : एंडगेम’ के फैंस के लिए बुरी खबर, रिलीज़ से पहले ही फिल्म हुई ऑनलाइन लीक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।