Avengers Endgame क्या पहले दिन की कमाई में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Avengers Endgame क्या पहले दिन की कमाई में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ?

भारत में दर्शकों को एवेंजर्स एंडगेम का बेसब्री से इंतजार था जो आज खत्म हो गया है। जब

भारत में दर्शकों को एवेंजर्स एंडगेम का बेसब्री से इंतजार था जो आज खत्म हो गया है। जब से एवेंजर्स एंडगेम की भारत में रिलीज डेट की घोषणा हुई थी तब से ही दर्शकों और व्यापार विश्लेषकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। अब सबके दिमाग में यही सवाल घूम रहा है कि क्या एवेंजर्स एंडगेम भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज के पहले दिन फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। दरअसल ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ा था।

avengers endgame poster square crop 1

फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का यह रिकॉर्ड तोड़ पाएगी एवेंजर्स एंडगेम

आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने रिलीज के पहले दिन भारत में 50.75 करोड़ का बिजनेस किया था। यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज गई थी जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस करने में कामयाब रही थी।

xcollage thugs 1538029742 jpg pagespeed ic t2yo00o8d6 1541095957

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन का 41 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ा था। दरअसल रिलीज के पहले दिन भारत में बाहुबली 2 ने 41 करोड़ का बिजनेस किया था जिसे ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 50.75 करोड़ की कमाई करके तोड़ दिया था।

14

मध्यरात्रि स्क्रीनिंग में भी मचाई एवेंजर्स एंडगेम ने धमाल

एवेंजर्स एंडगेम को लेकर भारत में मध्यरात्रि सिनेमाघरों में स्क्रीनिंग करके दर्शकों के बीच एक नर्ई लहर पैदा कर दी है। हालांकि कोई भी देश मध्यरात्रि स्क्रीनिंग आयोजित नहीं कर सकता है। भारत में मार्वल यूनिवर्स की एवेंजर्स एंडगेम पहली ऐसी फिल्म बन गई है जो मध्यरात्रि स्क्रीनिंग में भी दिखाई जाएगी और मध्यरात्रि स्क्रीनिंग में एक से ज्यादा शो दिखाए जाएंगे।

avengers infinity war wakanda standoff

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस फिल्म ने पूर्वी एशियाई के बाजार में ताबड़तोड़ कमाई की है। मार्वल की एवेंजर्स एंडगेम चीन में 24 अप्रैल को रिलीज हुई थी और फिल्म ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है। वहीं एवेंजर्स एंडगेम आज यानी 26 अप्रैल को भारत के साथ अमेरिका में भी रिलीज हुई है।

avengers endgame spoilers

एवेंजर्स एंडगेम फिल्म ने चारों तरफ चर्चा के साथ भारतीय रिलीज में भी यह अटकलेबाजी तेज कर दी है कि क्या यह फिल्म विस्तृत फ्रेंचाइजी का हिस्सा विशाल बेंचमार्क को तोडऩे में सक्षम होगी। आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करके जो रिकॉर्ड अपने नाम किया है उसे एवेंजर्स एंडगेम फिल्म तोड़ पाएगी।

avengers endgame 21 1

फिल्म ‘Avengers Endgame का पहला रिव्यु हुआ जारी,एनालिस्ट के साथ-साथ स्टार्स को भी लुभाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।