Avengers Endgame के लिए दर्शकों की दीवानगी , सबसे महंगा टिकट बिका इतने रूपए का ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Avengers endgame के लिए दर्शकों की दीवानगी , सबसे महंगा टिकट बिका इतने रूपए का !

Avengers endgame movie को भारत में 26 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ किया जायेगा आइये जानते है india में

मार्वल्स की पेशकश एवेंजर्स एंडगेम के लिए अब फैंस के सब्र का बाँध टूट रहा है और हर फैन 26 अप्रैल का इंतजार कर रहा है। फिल्म के प्रति फैंस का रेस्पॉन्स देखकर ये लगता है की फिल्म रिलीज़ के बाद इसकी तारीफ के लिए शब्द कम पड़ जायेंगे।

Avengers endgame

फिल्म को भारत में 26 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ किया जायेगा और जैसे ही फिल्म की प्री बुकिंग खुली कुछ ही समय में सभी टिकट्स बिक भी गयी। फिल्म की टिकटों को खरीदने के लिए दर्शकों के बीच जिस तरह मारामारी चल रही है उस लिहाज से अगर आप फिल्म पहले दिन देखना चाहते है तो आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी।

Avengers endgame poster

एवेंजर्स के फैंस भी फिल्म की टिकट्स पर दिल खोल कर पैसे खर्च भी रहे है आपको बता दें अब तक Avengers endgame most expensive ticket  करीब 2400 रूपए की बिकी है जो खुद में एक बड़ी बात है।

Avengers endgame

फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के टिकट के लिए यह कीमत दिल्ली में एक प्रीमियम थिएटर द्वारा चार्ज की जा रही है, जिसे पीवीआर डायरेक्टर कट के नाम से जाना जाता है, जो शनिवार शाम के शो के लिए एंबियंस मॉल में है क्योंकि शुक्रवार के शोज को कुछ ही मिनटों के भीतर बुक किया गया था।

Avengers endgame

जहां तक ​​मुंबई की बात है, टिकट की उच्चतम कीमत र 1765 रही जो INOX द्वारा बेची जा रही है। अब तक आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए इसके बराबर टिकट रेट तय किया गया था पर वो भी अधिकतम 1500 रूपए के करीब था।

Avengers endgame most expensive ticket

एवेंजर्स एंडगेम फिल्म के सह निर्देशक जो रूसो का कहना है की हॉलीवुड फिल्मों की लोकप्रियता बीते कुछ सालों में भारत में तेजी से बढ़ी है और मार्वल की फिल्मों के फैंस से उन्हें काफी प्यार मिला है।क्या आप अपनी पसंदीदा फिल्म के टिकट पर यह बड़ी राशि खर्च करने के लिए तैयार हैं?

करीना कपूर बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ इस तरह दिखी हॉलिडे मूड में,देखें फोटोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।