'एवेंजर्स : एंडगेम' के फैंस के लिए बुरी खबर, रिलीज़ से पहले ही फिल्म हुई ऑनलाइन लीक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘एवेंजर्स : एंडगेम’ के फैंस के लिए बुरी खबर, रिलीज़ से पहले ही फिल्म हुई ऑनलाइन लीक

मार्वेल की फिल्म ‘एवेंजर्स : एंडगेम’ को निर्माताओं ने पाइरेसी से बचाने की बहुत कोशिशें की, लेकिन इसके

मार्वेल की पेशकश ‘एवेंजर्स : एंडगेम‘ कल यानी 26 अप्रैल को भारत में रिलीज़ होने जा रही है और फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। दुनियाभर की तरह फिल्म को लेकर भारत में भी यही कयास लगाए जा रहे है की बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने वाला है पर अब इस फिल्म को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है।

एवेंजर्स : एंडगेम

मार्वेल की बहुप्रत्याशित फिल्म ‘एवेंजर्स : एंडगेम’ को फिल्म निर्माताओं और कलाकारों ने पाइरेसी से बचाने की बहुत कोशिशें की, लेकिन इसके बावजूद फिल्म कुछ वेबसाइट्स पर आखिरकार लीक हो ही गई।

एवेंजर्स : एंडगेम

वैरायटी डॉट कॉम ने बुधवार को एक रिपोर्ट जारी किया जिसके मुताबिक, फिल्म की लीक कॉपी एक दिन पहले हुई एक चीनी थियेटर स्क्रीनिंग से आई है।

एवेंजर्स : एंडगेम

पाइरेसी न्यूज साइट टोरेंटफ्रीक के अनुसार, चीन में यूजर्स ने पियर टू पियर प्राइवेसी नेटवर्क पर शाम के 4 से 5 बजे के बीच किसी समय पर ‘एवेंजर्स : एंडगेम’ की 1.2 गीगाबाइट फाइल को शेयर करना शुरू कर दिया।

एवेंजर्स : एंडगेम

हालांकि टोरेंटफ्रीक की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वीडियो कैमरे से ली गई इसकी पाइरेटेड कॉपी की गुणवत्ता खराब है। बाद में, द पाइरेट बे और भारत की तमिल रॉकर्स पर भी कथित तौर पर इसे संचारित किया गया।

एवेंजर्स : एंडगेम

रुसो ब्रदर्स द्वारा निर्देशित ‘एवेंजर्स : एंडगेम’ 20 से अधिक मार्वेल मूवीज का क्लाइमैक्स है। इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस और स्कारलेट जोहानान जैसे कलाकार हैं।

एवेंजर्स : एंडगेम

फिल्म की कॉपी लीक होने के बाद डाउनी ने ट्वीट कर लिखा, इन्हें अपने तक ही सीमित रखें। भारत में यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी और अब तक फिल्म की 1 मिलियन टिकट एडवांस बिक चुकी है। भारत में ऐसा पहली बार हुआ है और अब यह एक इतिहास बन चुका है।

नेटफ्लिक्स ओरिजिनल ‘मिसेज सीरियल किलर’ में बॉलीवुड की ये हॉट बाला बनेगी खूनी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।