Avengers Endgame ने पहले ही दिन China में बनाये Box Office Collection रेकॉर्ड , बम्पर कमाई से की शुरुआत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Avengers endgame ने पहले ही दिन China में बनाये Box office collection रेकॉर्ड , बम्पर कमाई से की शुरुआत

अपने पहले ही दिन avengers endgame first day collection in china ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए करीब 200

मेगा हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम का इंतजार दुनिया भर के फैंस की तरह भारत में भी किया जा रहा है और ये फिल्म 26 अप्रैल को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने जा रही है। लेकिन भारत के पडोसी देश चीन में ये फिल्म रिलीज़ हो चुकी है।

avengers endgame first day collection in china

चीन में अपने भारतीय फिल्मों का दबदबा होने की बातें सुनी होंगी पर आपको बता दें फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम का जादु चीनी फैंस के ऊपर भी खूब चल रहा है। चीन में ये फिल्म आज यानी 24 अप्रैल को रिलीज़ हुई है।

avengers endgame first day collection in china

अपने पहले ही दिन चीन में फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए करीब 200 करोड़ की कमाई कर ली है। प्री बुकिंग और पेड व्यूज के आंकड़े जोड़कर फिल्म का कलेक्शन अब तक करीब 27.79 मिलियन यूएस डॉलर हो चुका है यानी 193.87 करोड़ रूपए ।

avengers endgame first day collection in china

फिल्म की अब तक की कमाई को देखकर लगता है की ये फिल्म कमाई के ऐसे रेकॉर्ड बना सकती है जिसके बारे में शायद सोचा भी ना गया हो। भारत में भी फैंस फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम का बेसब्री से इंतजार कर रहे है और यहाँ भी एडवांस बुकिंग में फिल्म को अच्छा रेस्पॉन्स मिला है।

avengers endgame first day collection in china

फिल्म व्यापार विशेषज्ञों का मानना ​​है कि एवेंजर्स: एंडगेम का बॉक्स ऑफिस स्टार्ट ऐसी सभी संभावनाएं लेकर आया है जो चीनी बाजार के भीतर नए बॉक्स ऑफिस बेंचमार्क सेट करती हैं। अब देखना होगा की फिल्म का जादू इसके कलेक्शन को और कितना उठा पाता है।

avengers endgame first day collection in china

अगर फिल्म इसी तरह बिज़नेस करती है तो  पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के रूप में शीर्ष स्थान बना सकती है।वीकेंड पर फिल्म के कारोबार में और अधिक तेजी देखने को मिल सकती है।

first day collection in china

फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम के सह निर्देशक जो रूसो का कहना है की हॉलीवुड फिल्मों की लोकप्रियता बीते कुछ सालों में भारत में तेजी से बढ़ी है और मार्वल की फिल्मों के फैंस से उन्हें काफी प्यार मिला है।

Avengers endgame के लिए दर्शकों की दीवानगी , सबसे महंगा टिकट बिका इतने रूपए का !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।