Avengers: Endgame ने बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, 4 दिन में कर दिखाया ये गजब का कारनामा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Avengers: Endgame ने बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, 4 दिन में कर दिखाया ये गजब का कारनामा

भारत में हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम पिछले शुक्रवार 26 अप्रैल को रिलीज हुई थी। एवेंजर्स एंडगेम ने रिलीज

भारत में हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम पिछले शुक्रवार 26 अप्रैल को रिलीज हुई थी। एवेंजर्स एंडगेम ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। मार्वल की एवेंजर्स एंडगेम ने तीसरे दिन जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है उतनी तो बॉलीवुड की किसी भी फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भी नहीं की होगी। एवेंजर्स एंडगेम ने चार दिन में कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं।

InfinityWar5aabd55fed5fa.0

चौथे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की एवेंजर्स एंडगेम ने

एवेंजर्स एंडगेम का निर्देशन रूसो ब्रदर्र्स ने किया है। भारत में इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन लगभग 30 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। एवेंजर्स एंडगेम को तीन भाषाओं में रिलीज किया है और पहले दिन फिल्म ने 53 करोड़ 30 लाख का बिजनेस किया था। इसका यह मतलब है कि पहले वर्किंग डे पर फिल्म की कमाई में लगभग 40 प्रतिशत की गिरावट आ गई है।

58684989 2163757887052136 7234421733072089394 n

एवेंजर्स एंडगेम ने चार दिन में 187 करोड़ 20 लाख रूपए की कमाई की है। अगर एवेंजर्स एंडगेम एक वर्किंग डे में 25 करोड़ की कमाई करती है तो वही वीकेंड से पहले 260 का बिजनेस कर लेगी और यह एक नया रिकॉर्ड बन जाएगा। दूसरे दिन फिल्म ने 51 करोड़ 40 लाख की कमाई अपने नाम की है।

avengers new

भारत के साथ पूरी दुनिया में एवेंजर्स एंडगेम को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं क्योंकि सुपरहीरोज की थैनोस के खिलाफ यह आखिरी जंग है। इस फिल्म में आयरनमैन, हल्क, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडरमैन, थोर, कैप्टन मार्वल और एंटमैन सभी दिखाए गए हैं। इनफिनिटी वॉर की ही तरह इस फिल्म में भी रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफेलो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, पॉल रड और ब्री लार्सन ये सारे सितारे दिखाई देंगे।

56640865 2634084499938960 1692396566366987753 n

एवेंजर्स एंडगेम को भारत में 2385 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। यह फिल्म भारत में अग्रेंजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु चार भाषाओं में रिलीज हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म भारत में 500 करोड़ का बिजनेस कर लेगी क्योंकि भारत में अभी तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। वहीं दूसरी तरफ स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 दो हफ्ते बाद रिलीज होगी।

57644816 2878092658874777 5937785065783602855 n

एवेंजर्स: एंडगेम ने बनाया रिकॉर्ड ,10 बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ कर बनी वीकेंड पर कमाई में नंबर 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।