'Avatar 2' ने शानदार ओपनिंग से तोड़ा हॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड, जानें भारत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Avatar 2’ ने शानदार ओपनिंग से तोड़ा हॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड, जानें भारत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर जेम्स कैमरून की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अवतारः द वे ऑफ वॉटर’ ने गत 16

हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अवतारः द वे ऑफ वॉटर’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। 16 दिसंबर को हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर इंडियन फैंस में भी अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर जादू बिखेर दिया है।
1671279754 qrh
भले ही फिल्म के रिलीज होते ही इसके ऑनलाइन लीक होने की खबर भी तेजी से फैल गई थी लेकिन इन सबके बीच भी दर्शक सिनेमाघरों में जाकर फिल्म ‘अवतार 2’ पर अपना प्यार बरसाना नहीं भूले हैं। फिल्म की पहले ही दिन की कमाई से एक बात तो साफ हो गई है कि लोग कितनी बेताबी से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे।
1671279762 adqf
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने दुनियाभर में पहले दिन 124 मिलियन डॉलर का कुल कारोबार किया है। वहीं फिल्म विशेषज्ञों की मानें तो ओपनिंग वीकेंड में ये फिल्म 400 मिलियन डॉलर का आंकड़ा आसानी से पार कर सकती है। वहीं भारत में भी फिल्म का कलेक्शन जबदस्त देखने को मिला है।
1671279779 rh57
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ 40 करोड़ की बंपर कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन साफ कर दिया है आने वालों दिनों में अवतार 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नई रिकॉर्ड बनाने वाली है। इसी के साथ  ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ की शानदार ओपनिंग ने हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है।
1671279788 dgawfw
बता दें कि साल 2009 में रिलीज हुई ‘अवतार’ पार्ट 1 दर्शकों को खूब पसंद आई थी। यही वजह है कि इस फिल्म के ऐलान के बाद से ही दर्शक अवतार के सीक्वल के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। इतने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अवतार 2 रिलीज हो चुकी है और इसे लेकर फैंस के बीच अलग ही बज बना हुआ है। फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स को भी यह फिल्म काफी पसंद आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।