हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अवतारः द वे ऑफ वॉटर’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। 16 दिसंबर को हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर इंडियन फैंस में भी अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर जादू बिखेर दिया है।
भले ही फिल्म के रिलीज होते ही इसके ऑनलाइन लीक होने की खबर भी तेजी से फैल गई थी लेकिन इन सबके बीच भी दर्शक सिनेमाघरों में जाकर फिल्म ‘अवतार 2’ पर अपना प्यार बरसाना नहीं भूले हैं। फिल्म की पहले ही दिन की कमाई से एक बात तो साफ हो गई है कि लोग कितनी बेताबी से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने दुनियाभर में पहले दिन 124 मिलियन डॉलर का कुल कारोबार किया है। वहीं फिल्म विशेषज्ञों की मानें तो ओपनिंग वीकेंड में ये फिल्म 400 मिलियन डॉलर का आंकड़ा आसानी से पार कर सकती है। वहीं भारत में भी फिल्म का कलेक्शन जबदस्त देखने को मिला है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ 40 करोड़ की बंपर कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन साफ कर दिया है आने वालों दिनों में अवतार 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नई रिकॉर्ड बनाने वाली है। इसी के साथ ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ की शानदार ओपनिंग ने हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है।
बता दें कि साल 2009 में रिलीज हुई ‘अवतार’ पार्ट 1 दर्शकों को खूब पसंद आई थी। यही वजह है कि इस फिल्म के ऐलान के बाद से ही दर्शक अवतार के सीक्वल के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। इतने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अवतार 2 रिलीज हो चुकी है और इसे लेकर फैंस के बीच अलग ही बज बना हुआ है। फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स को भी यह फिल्म काफी पसंद आई है।