Avatar 2 के इंडियन फैंस के लिए गु़ड न्यूज, थ‍िएटर्स में 24 घंटे चलेगी फिल्म, शुरु हुई एंडवास बुुकिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Avatar 2 के इंडियन फैंस के लिए गु़ड न्यूज, थ‍िएटर्स में 24 घंटे चलेगी फिल्म, शुरु हुई एंडवास बुुकिंग

जेम्स कैमरून ब्लॉकबस्टर फिल्म अवतार के बाद अवतार द वे ऑफ वॉटर लेकर हाजिर हैं जे कि कुथ

हॉलीवुड फिल्मों को
लेकर हमेशा ही लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। हॉलीवुड की कुछ
फिल्मों के लिए मूवी लवर्स के बीच अलग ही बज बना नजर आता है। हॉलीवुड की मच-अवेटेड
फिल्मों से से एक
अवतार: द वे ऑफ वॉटर जल्द ही सिनेमाघरों में
दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंस को इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार था
जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है।

James Cameron: We Will Have to Find Out if People Show Up in Theatres for Avatar  2

जेम्स कैमरून के डायरेक्शन में बनी अवतार: द वे ऑफ वॉटर को देखने के लिए इंडिया भी
अलग ही क्रेज बना हुआ है और ऐसे अब अवतार के सीक्वल को देखने के लिए उत्सुक फैंस
के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है जिसे सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहने
वाला है। फिल्म
अवतार: द वे ऑफ वॉटर इस समय ट्रेडिंग है।

James Cameron on Titanic's Legacy, the Avatar Sequels' Progress, and the  Impact of a Fox Studio Sale | Vanity Fair

दरअसल, फिल्म के
मेकर्स ने
अवतार: द वे ऑफ वॉटर का नया ट्रेलर रिलीज किया है जो इस वक्त सोशल
मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इसी के साथ इंडिया में फिल्म की एंडवास बुकिंग भी आज
से शुरु हो गई है। अवतार की सक्सेस को देखते हुए मेकर्स, एक्टर्स और फैंस भी फिल्म
के सीक्वल के लिए बहुत एक्साइटेड है।

Avatar 2 Will Release On Time in 2022, Assures 20th Century Fox - HIGH ON  CINEMA

खास बात ये है कि साल
2009 में हॉलीवुड की सफल फिल्मों में से एक अवतार अपने नाम ऑस्कर भी कर चुकी है। फैंस
अवतार 2 का पिछले 13 सालों से इंतजार कर रहे है ऐसे में फिल्म को लेकर लोगों के
क्रेज को देखते हुए फिल्म को देश के कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में 24 घंटे दिखाया
जाएगा। जिसमें अवतार 2 का पहला शो रात 12 बजे होगा।

Avatar 2: release date, first images and what we know | TechRadar

बता दे कि अवतार: द वे ऑफ
वॉटर
16 दिसंबर को थियेटर्स में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को इंग्लिश और हिन्दी
के अलावा
मलयालम, तमिल, कन्नड़, तेलुगू भाषाओं
में भी रिलीज किया जाएंगा। वहीं इस बार अवतार 2 में
टाइटैनिकफेम केट विंसलेट, क्लिफ कर्टिस सहित कई
अन्य स्टार्स भी नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।