बॉलीवुड की इन 5 बेहतरीन फिल्मों को दर्शकों ने कर दिया अनदेखा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड की इन 5 बेहतरीन फिल्मों को दर्शकों ने कर दिया अनदेखा

बॉलीवुड फिल्मों में असाधारण सेट होते हैं और फिल्मों में ऐसे किरदार होते हैं जो जीवन से कहीं

बॉलीवुड फिल्मों में असाधारण सेट होते हैं और फिल्मों में ऐसे किरदार होते हैं जो जीवन से कहीं ज्यादा बड़े होते हैं और वह किसी भी गाने को पछाड़ देने का दम रखते हैं। कभी-कभी बॉलीवुड फिल्में भी सेट फॉर्मूला तोड़ देती हैं और कुछ अलग करने की कोशिश करती हैं। आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे। 
1. 1971

1589279727 film 1971
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म 1971 जो साल 2007 में रिलीज हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। हालांकि जब 13 साल बाद फिल्म ऑनलाइन रिलीज हुई तो उसे उसका पूरा श्रेय मिला। कहते हैं ना कभी न से देर भली अच्छी होती है।  
2. करीब करीब सिंगल

1589279699 qarib qarib single
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों के दौरान स्वर्गीय इरफान खान और पार्वती  थिरुवोथु की फिल्म करीब करीब सिंगल रिलीज हुई थी। जो एक मधुर स्कूल के जमाने की रोमांटिक ड्रामा थी जो आपके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ले आती है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास बिजनेस नहीं कर पाई थी। 
3. कामायाब

1589279660 kamayab film
बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा ने अपने करियर में कई बेहतरीन पर्फोर्मन्सेस दी हैं और इसी में  कामायाब भी शामिल है। हालांकि यह फिल्म शाहरुख के प्रोडक्शन में बनी थी लेकिन दर्शकों को लुभाने में यह असफल रही। 
4. तुम्बाबाद

1589279628 tumbbad film
बॉलीवुड की फिल्म तुम्बाबाद जिसे क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया था साथ ही फिल्म ने 3 फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते। हालांकि इस बेहतरीन फिल्म दर्शकों को लुभाने में अफल रही। 
5. मिथ्या

1589279588 mithya film
मिथ्या एक कॉमिक थ्रिलर है जिसमें रणवीर शौरी, नेहा धूपिया, नसीरुद्दीन शाह और विनय पाठक जैसे प्रतिभाशाली अभिनेतायों ने काम किया है। यह फिल्म आपका खूब मनोरंजन करेगी और आपको पता चलेगा आखिर रिलीज के समय दर्शकों ने क्यों इसे पसंद नहीं किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।