केएल राहुल के साथ रोमांस को लेकर अथिया शेट्टी को ट्रोल करने की हुई कोशिश, ऐसे दिया करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केएल राहुल के साथ रोमांस को लेकर अथिया शेट्टी को ट्रोल करने की हुई कोशिश, ऐसे दिया करारा जवाब

अभिनेत्री अथिया शेट्टी इन दिनों क्रिकटर केएल राहुल के साथ कथित रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है

अभिनेत्री अथिया शेट्टी इन दिनों क्रिकटर केएल राहुल के साथ कथित रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है और हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैशन डिजाइनर और फिल्म निर्माता विक्रम फडणवीस ने राहुल के साथ रोमांस पर अथिया शेट्टी की टांग खींचने की कोशिश की। 
1567151480 69205671 1152960348235313 9175908056161927213 n
दरअसल अथिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट कर एक मोटिवेशनल मैसेज डाला जो कुछ इस तरह था , “अपने जीवन के समय की टाइमिंग पर भरोसा रखें। ”  साथ में उन्होंने कैप्शन लिखा – ‘हमेशा हमेशा’ 

1567151525 67409941 401505777144070 4000375347458969079 n
इस मैसेज पर अथिया के कई सारे फैंस ने कमेंट किये और साथ ही विक्रम फडणवीस ने भी कमेंट किया।  विक्रम ने लिखा, “आप इन दिनों काफी हाइपर और उत्साहित लग रही हैं ??? केएल के पास जाओ  ??? ….. कुआलालंपुर ???? ” इस कमेंट से अथिया शायद चिढ गयी और उन्होंने जवाब दिया:” @vikramphadnis ये तुम्हे ब्लॉक करने का टाइम है। 
1567151333 1
1567151342 2
1567151348 3
अथिया के रिप्लाई के बाद भी  विक्रम हार मानने के मूड में नहीं थे। उन्होंने कहा, “मैं UMPIRE से शिकायत करूंगा !! @athiyashetty और एक बार आपका WICKET चला गया … अब पवेलियन लौट जाईये  !!! ”क्रिकेट के साथ नजदीकी के संकेत दिख रहे है । ” “यकीनन !!!! @Athiya शेट्टी !!! वैसे आप किस टाइमिंग की बात कर रही है  !!!!!!!!।
1567151492 6
आपको बता दें इससे पहले केएल राहुल और अथिया को नया बॉलीवुड – क्रिकेट कपल बताया जा रहा था।  इन दोनों को लेकर काफी सुर्खियां भी बनी। कुछ दिन पहले केएल राहुल का नाम एक बार फिर नयी हसीना के साथ जोड़ा गया और ये हसीना थी आलिया भट्ट की बेस्टी आकांक्षा रंजन कपूर। 

दरअसल बीते दिनों एक तस्वीर ऑनलाइन दिखाई दी थी जिसमें राहुल के साथ आकांशा और अथिया को एक साथ पोज़ देते हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद ही राहुल और अथिया का नाम जोड़ा गया था। 
1567151500 88
इसके बारे में सवाल किए जाने पर, राहुल ने एक इंटरव्यू में बताया, “ओह, इन सभी चीजों के बारे में लिखा गया है? मैं वास्तव में पेपर नहीं पढ़ता, इसलिए मुझे नहीं पता कि मेरे बारे में क्या लिखा गया है। मैंने अपने निजी जीवन को निजी रखना सीख लिया है और इस बारे में बात नहीं करना चाहता। मैं अभी क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।