केएल राहुल की सर्जरी के बाद अथिया शेट्टी ने शेयर की तस्वीर, बॉयफ्रेंड पर जमकर लुटाया प्यार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केएल राहुल की सर्जरी के बाद अथिया शेट्टी ने शेयर की तस्वीर, बॉयफ्रेंड पर जमकर लुटाया प्यार

अथिया शेट्टी क्रिकेटर केएल राहुल को लंबे समय से डेट कर रही हैं। कपल इन दिनों जर्मनी में

बॉलीवुड एक्ट्रेस
अथिया शेट्टी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं।
एक्ट्रेस पिछले काफी टाइम से इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं। भले
ही दोनों ने कभी अपने रिश्तों को लेकर कुछ नहीं होगा लेकिन दोनों सोशल मीडिया पर
अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखाई देते है।

1656575200 279547054 119553920730887 7831849122331672604 n

ये कपल एक साथ कई सारी फोटो और
वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है जिन पर फैंस मजकर अपना प्यार बरसाते है।
इसी कड़ी में एक बार फिर सुनील शेट्टी की लाडली अथिया को अपने बॉयफ्रेंड केएल
राहुल पर प्यार आया है जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर जाहिर भी किया है।

1656575209 289446195 3372657869724436 589920759862144781 n

केएल राहुल का हेल्थ अपडेट

क्रिकेटर के एल
राहुल इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड अथिया के साथ जर्मनी में है। जहां बीते दिनों उनकी
सर्जरी हुई। क्रिकेटर ने
अपने इंस्टाग्राम पर सफल सर्जरी के बारे में अपडेट देते हुए अपनी एक फोटो शेयर की
थी। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,
पिछले कुछ हफ्ते
मेरे लिए मुश्किल रहे लेकिन सर्जरी सफल रही, मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं। मैंने
ठीक होने के लिए रिकवरी भी शुरू कर दी है, आपके मैसेज के लिए धन्यवाद
! जल्द ही मिलते हैं।

अथिया ने लुटाया बॉयफ्रेंड पर प्यार

1656575169 screenshot 1

बता दें कि अथिया ने उसी तस्वीर को अपना इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया है, जिसे केएल राहुल ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। अथिया ने
केएल राहुल की तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक हार्ट इमोजी और एक हंसने
वाली इमोजी के साथ शेयर की हैं। फोटो में केएल राहुल को बेड पर बैठे हुए
मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है।

शादी की अटकलें है तेज

1656575183 252622849 282294560469477 7888406112161890408 n

अथिया और राहुल पिछले काफी वक्त से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों
को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। वहीं राहुल को अथिया की फैमली के साथ भी कई
बार देखा जा चुका है जिसके बाद से ही इनकी शादी की अफवाहें तेजी से फैल रही है।
खबरें है कि यह कपल इसी साल के लास्ट तक शादी के बंधन में बंधने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।